ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना होने वाला है ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले पर सभी की नजरे टिकी है लेकिन उससे पहले गौतम गंभीर ने एक बड़ा धमाल कर दिया है। फाइनल से एक दिन पहले गंभीर के इस धामल ने फैंस को विश्व कप 2011 की याद दिला दी। कुछ फैंस बोल रहे है कि अब गंभीर को बल्ला लेकर अहमदाबाद पहुंच जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल से पहले खुला ऑस्ट्रेलिया की तैयारी का राज, शमी से निपटने के लिए बनाया खास प्लान!
लीजेंड लीग क्रिकेट में गंभीर का धमाल
बता दें, अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इस बार अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत सुर्खियों में है। बता दें, 18 नवंबर से लीजेंड लीग क्रिकेट लीग 2023 की शुरुआत हुई है। जिसका पहला मैच इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में गौतम गंभीर ने इंडिया कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला।
Gautam Gambhir is back doing what he does best.pic.twitter.com/w1AjvMMzv0
---विज्ञापन---— KnightRidersXtra (@KRxtra) November 18, 2023
इस मैच में गंभीर ने 63 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। फैंस अब उनको विश्व कप 2023 के फाइनल में जाने की सलाह दे रहे है। कुछ फैंस लिख रहे है कि जब भी विश्व कप फाइनल नजदीक हो…गंभीर, हमेशा कदम बढ़ाओ।
अहमदाबाद में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल
बता दें, विश्व कप 2023 को अपनी दो फाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी है। कल यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पूरे 20 साल बाद दोनों टीमें वनडे विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होगी।
Skippers credit teammates stepping up in their roles for the run to #CWC23 final 💪#INDvAUShttps://t.co/mZlQ3lB4k3
— ICC (@ICC) November 18, 2023
इस बार भारत के पास साल 2003 के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। बता दें, इस विश्व कप में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीते है जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लीग मुकाबलों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हार चुकी है।