West indies vs India: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया इस वक्त टी20 सीरीज खेल रही है। 5 मैचों की टी20 सीरीज में तिलक वर्मा को पहले ही मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके पर चौका मारते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबासी से को हैरान कर दिया और क्रिकेट फैंस के साथ क्रिकेट के दिग्गजों का भी दिल जीत लिया। 22 गेंद पर 2 चौकों और 3 तूफानी छक्कों की मदद से 39 रन बनाने वाले तिलक वर्मा की जमकर तारीफ हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का फ्यूचर करार दिया है।
पहले टी20 के बाद जियो सिनेमा पर पूर्प पेसर रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) ने कहा ‘तिलक के भीतर भारतीय क्रिकेट का भविष्य छिपा हुआ है। डेब्यू में 39 रनों की पारी बहुत थी। मुझे लगता है कि उसके भीतर भारतीय क्रिकेट का भविष्य छिपा हुआ है। हम सभी मिड्ल ऑर्डर में एक बाएं हत्था बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं और वर्मा को उस नजरिय से देखा जा सकता है।’
तिलक वर्मा की सिक्स हिटिंग देख हैरान हुए आरपी सिंह
आरपी सिंह ने तिलक वर्मा की सिक्स हिंटिंग क्वालिटी पर फोकस करते हुए कहा कि ‘तिलक ने खाता छक्के के साथ खोला और फिर एक और लगातार छक्का जड़ा। उनका सर्वश्रेष्ठ और तीसरा छक्का कवर के ऊपर आया। एक्स्ट्रा-कवर से ऊपर से छक्का लगाना आसान बात नहीं है।
तिलक वर्मा कौन हैं?
तिलक वर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। पिछले 2 सीजन उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। हैदराबाद से आने वाले इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में 36.09 के औसत से 397 रन बनाए थे। फिर अलगे सीजन यानी साल 2023 में 42.88 के औसत से 343 रन बनाए।
तिलक वर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर
तिलक वर्मा ने 25 लिस्ट ए मैच खेले। इस दौरान 56.18 के औसत से 1236 रन बनाए। वह इस फॉर्मेट में 5 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं 9 फर्स्ट क्लास मैचों में इस खिलाड़ी ने 37.31 के बढ़िया औसत से 1428 रन बनाए हैं। कम समय में ही तिलक ने टीम इंडिया में एंट्री पा ली है।