---विज्ञापन---

FIFA World Cup: लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर का यह कनेक्शन जानते हैं आप ?, ये भी है जीत की वजह

FIFA World Cup: अर्जेंटीना ने कल फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया, इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना का 36 सालों से विश्वकप नहीं जीत पाने का सपना भी पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने जीत के साथ अपने स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी को विदाई दी है। इस जीत […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2022 10:34
Share :
lionel messi sachin tendulkar connection
lionel messi sachin tendulkar connection

FIFA World Cup: अर्जेंटीना ने कल फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया, इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना का 36 सालों से विश्वकप नहीं जीत पाने का सपना भी पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने जीत के साथ अपने स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी को विदाई दी है। इस जीत के बाद मेसी भी गदगद नजर आए, लेकिन मेसी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एक कनेक्शन की चर्चा भी खूब हो रही है, हम आपको इस कनेक्शन के बारे में बताते हैं।

10 नंबर की जर्सी

दरअसल, फुटबॉल के स्टार लियोनेल मेसी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की जर्सी का नंबर 10 रहा है। जिससे चर्चा हो रही है कि खेल की दुनिया में जर्सी नंबर 10 पहनने वाले खिलाड़ी को शानदार विदाई मिलती है। हालांकि यह एक अपवाद भी हो सकता है, लेकिन क्रिकेट और फुटबॉल में तो अब तक ऐसा देखने को मिला है। जिससे मेसी और सचिन के इस कनेक्शन की चर्चा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – FIFA World Cup: क्या इन संयोग की वजह से जीती मेसी की टीम अर्जेंटीना, जानकर रह जाएंगे हैरान

मेसी को शानदार विदाई

दरअसल, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने पहले ही ऐलान कर दिया था, वह इस विश्वकप के बाद नहीं खेलेंगे, ऐसे में उनकी टीम ने भी अपने कप्तान को वर्ल्ड कप जीत के साथ विदाई देने के लिए पूरा जोर लगा दिया, खास बात यह भी है कि अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने फुटबॉल करियर में 10 नंबर की जर्सी पहनी है। ऐसे में उनकी टीम को शानदार विदाई दी।

---विज्ञापन---

सचिन को भी मिली थी शानदार विदाई

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 10 नंबर की जर्सी पहनी है, उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, लेकिन पांच विश्वकप खेलने के बाद भी टीम इंडिया खिताब से चूक जाती थी, जिसका मलाल सचिन को भी था। ऐसे में साल 2011 का विश्वकप सचिन का आखिरी वर्ल्ड कप था। ऐसे में टीम इंडिया ने पूरा दम लगाया और 28 साल बाद क्रिकेट विश्वकप जीत के साथ सचिन को यादगार विदाई दी। हालांकि सचिन ने आगे भी क्रिकेट खेली लेकिन बाद में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: विश्व कप में हुई पैसों की बारिश, जानें मेसी, रोनाल्डो और एम्बापे की टीम को मिले कितने रुपए

10 नंबर को वालों का रोल भी रहता है अहम

खास बात यह है कि अगर 10 नंबर की जर्सी वाले खिलाड़ियों को शानदार विदाई मिलती है, तो 10 नंबर वाले खिलाड़ियों को रोल भी टीम में सबसे ज्यादा अहम रहता है। अर्जेंटीना के लिए मेसी टीम के सबसे ज्यादा अहम खिलाड़ी रहे, फाइनल में भी उन्होंने ही सबसे पहले गोल दागा था। जबकि पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम का उत्साह बढ़ाया और टीम को जीत दिलाई। यही रोल टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर का रहा है, सचिन ने 2011 के विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और टीम को अहम मौको पर जीत दिलाई थी। लेकिन 10 नंबर की जर्सी की विदाई की चर्चा अब शुरू हो गई है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 19, 2022 02:04 PM
संबंधित खबरें