Faf Du Plessis: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली टीम इंडिया की हार को आज तक कोई नहीं भुल पाया है। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में हार गई थी। जो करोड़ों फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर थी।
फाइनल में मिली हार के बाद अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बड़ी बात कही हैं। फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेटर्स के अभी भी ‘दिल टूटे हुए’ हैं।
ये भी पढ़ें:- WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग नीलामी कब और कहां देखें लाइव; यहां है पूरी डिटेल्स
एक इंटरव्यू के दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फआफ डू प्लेसिस ने कहा, “यह एक बड़ी चुनौती है। मुझे एक क्रिकेटर के रूप में इसी तरह के अनुभव से गुजरना याद है जब हम 2015 विश्व कप के उतार-चढ़ाव से गुजरे थे। जिस दिल के दर्द से आपको जूझना पड़ता है उसमें थोड़ा समय लगता है और यह कुछ-कुछ ऐसा ही है जैसा एक प्रेमिका के साथ रिश्ता टूटने के बाद होता है। आप इसे तुरंत खत्म नहीं कर सकते। भारत ने इस विश्व कप में जिस तरह से खेला, वह बहुत अद्भुत था। वे भी इसी तरह महसूस कर रहे होंगे और उनका भी दिल टूट है। इसमें थोड़ा समय लगेगा और समय सब कुछ ठीक कर देगा।”
Faf Du Plessis planning to make his international comeback in the 2024 T20 World Cup. pic.twitter.com/ijh0Sej39G
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया
बता दें, टीम इंडिया हाल ही मं साउथ अफ्रीका पहुंची है। इस दौरे पर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। यहां पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। अब इस दौरे पर टीम इंडिया के वे खिलाड़ी दिखाई देंगे जो वनडे विश्व कप 2023 में थे।
हालांकि टी20 और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे। हालांकि टेस्ट सीरीज में ये दोनों स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान अलग-अलग खिलाड़ी के हाथों में होगी। टी20 में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।