India Women vs England Women, 1st T20I: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला आज (छह दिसंबर 2023) को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लिश महिला टीम बाजी मारने में कामयाब रही। मुकाबले के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सके। इस तरह इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश महिला टीम 38 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
नेट साइवर ब्रंट और डैनी व्याट ने जमाया रंग:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की तरफ से नेट साइवर ब्रंट और डैनी व्याट अर्धशतक लगाने में कामयाब रहीं। टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रंट ने जहां 53 गेंद में 77 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं व्याट ने पारी का आगाज करते हुए 47 गेंद में 75 रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने महज नौ गेंद में 255.55 की स्ट्राइक रेट से 23 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का कोच बनना चाहता है भारतीय दिग्गज, वर्ल्ड कप में बुरे हालात देख पिघला दिल
भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने चटकाए तीन विकेट:
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रेणुका सिंह रहीं। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। उनके अलावा श्रेयंका पाटिल ने दो, जबकि सैका इशाक ने एक सफलता प्राप्त की।
शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी हुई बेकार:
भारत की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा सर्वोच्च स्कोरर रहीं। उन्होंने टीम के लिए 42 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन जीत के दहलीज तक पहुंचाने में नाकामयाब रहीं। शेफाली के अलावा कप्तान कौर ने 21 गेंद में 26 रन की पारी खेली। बाकी के अन्य बल्लेबाज रन के लिए जूझते हुए ही नजर आए।
सोफी एक्लेस्टोन ने चटकाए तीन विकेट:
इंग्लिश महिला टीम की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 15 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। उनके अलावा फ्रेया केम्प, सारा ग्लेन और नेट साइवर ब्रंट ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की।