India Women vs England Women 2nd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 80 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।
कोई भी भारतीय खिलाड़ी मैच में ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाई। टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने इस मैच में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। दो बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। भारत की तरफ से जेमिमा ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मधाना ने 10 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:- WPL 2024 Auction: 93 खिलाड़ियों पर लगी बोली, सिर्फ 31 की खुली किस्मत; 60 से ज्यादा अनसोल्ड, देखें पूरी लिस्ट
इंग्लैंड ने 11.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
भारतीय टीम द्वारा मिले 81 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ऐलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नेट साइवर-ब्रंट ने 16 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रेणुका ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किए। पूजा वस्त्रकार और सइका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
2ND WT20I. England Women Won by 4 Wicket(s) https://t.co/NQvY9RtaVV #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 9, 2023
इंग्लैंड ने भारत को 80 रन पर किया ढेर
इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 16.2 ओवर में महज 80 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चार्लोट डीन, लॉरेन बेल, एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने 2-2-2-2 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की सभी गेंदबाजी काफी किफायती रही। इस सीरीज में ये भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को भी गवां दिया है।
घर पर बेहद खराब हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने घर पर कुछ सालों में तीन टी20 सीरीज खेली है और तीनों में उसको हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड 2-0*, हारे
ऑस्ट्रेलिया 4-1, हारे
साउथ अफ्रीका 2-1, हारे