World Cup: इंग्लैंड ने 2019 में वनडे विश्वकप का खिताब जीता था। ऐसे में 2023 में टीम के ऊपर खिताब बचाने की जिम्मेदारी है। जिसके लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी वनडे क्रिकेट में वापसी की है, जिन्होंने 2019 में टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनकी वापसी से अब इंग्लैंड उत्साहित नजर आ रही है। स्टोक्स की वापसी पर कप्तान जोस बटलर ने भी बड़ा बयान दिया है।
सुपरस्टार का होना बहुत अच्छा है
जोस बटलर ने बेन स्टोक्स की वापसी पर कहा ‘वह सभी मोर्चो पर शानदार खेल दिखाते हैं, ऐसे में विश्वकप जैसे बड़े आयोजन में बेन स्टोक्स के सुपर स्टोक्स का होना बहुत अच्छा होता है। उन्होंने भी खुद को विश्वकप के लिए उपलब्ध रखा यह हमारी टीम के लिए बड़ी बात है। क्योंकि पिछले कुछ विश्वकप के आयोजन में बेन स्टोक्स टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी रहे हैं, ऐसे में उनकी वापसी के बाद हम विश्वकप के लिए फिर से तैयार है।’
मैने उनसे बात की थी
जोस बटलर ने बताया कि स्टोक्स ने वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी थी। लेकिन जब आईपीएल के दौरान मेरी और बेन स्टोक्स की बातचीत हुई तो मैंने उनसे वापसी की बात कही थी। जिसके बाद उन्होंने विश्वकप में उपलब्ध रहने की बात कही थी। जबकि उनके कप्तानी छोड़ने के बाद मेरे नाम पर विचार किया गया था। ऐसे में उनसे पूछा था कि आप ऐशेज के बाद बताए कि कैसा महसूस कर रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने वापसी की बात स्वीकार की तो यह मेरे लिए सबसे खुशी की बात थी।’
बता दें कि इस बार विश्वकप में जोस बटलर के कंधों पर इंग्लैंड का खिताब बचाने की जिम्मेदारी होगी। जिसके लिए बेन स्टोक्स भी उनका साथ देंगे। बेन स्टोक्स ने 2019 के विश्वकप में शानदार भूमिका निभाई थी, उन्होंने फाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ये भी देखें: Asia Cup से पहले ही बिगड़ी Team India की तैयारी, 5 सवालों में उलझे कप्तान Rohit Sharma