England vs West Indies: इंग्लैंड का आईसीसी विश्व कप 2023 में बहुत खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इंग्लैंड की स्थिति ऐसी हो गई थी कि उसका 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया था, हालांकि आखिरी में इंग्लैंड ने कुछ बेहतर प्रदर्शन किया था। पिछले विश्व कप टीम की चैंपियन टीम की ये हालद दयनीय रही। इससे इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बदल गई है।
बदल गई इंग्लैंड की टीम
अगले महीने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के वनडे मैचों की सीरीज और टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है। इसके लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन विश्व कप में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बदल गई है। कई नए खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया है, जो पहले विश्व कप टीम के हिस्सा नहीं थे। बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने 3 वनडे मैचों की सीरीज और 5 टी20 मैचों की सीरीज होना है। इसको लेकर इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान हुआ है। दोनों के बीच पहला वनडे मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा।
A change to England's white-ball squad that will take on the West Indies next month.
Details ⬇️https://t.co/QSotfhoVeI
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 24, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्रिकेट में 4 तरह के होते हैं DUCK, डायमंड डक पर OUT हुए ऋतुराज गायकवाड़, समझें सभी का अर्थ
इंग्लैंड की ODI टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, मैथ्यू पॉट्स, जॉन टर्नर
इंग्लैंड की T220 टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग्यू, रीस टॉपले, जॉन टर्नर, क्रिस वोक्स
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सूर्या की कप्तानी में भारत ने पहले मैच में ही रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ
A grandstand finish between the two #CWC23 finalists 🤩
More ➡️ https://t.co/CKGLWujceQ pic.twitter.com/VJfuQxs3Ck
— ICC (@ICC) November 24, 2023
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज शेड्यूल
ODI Schedule
पहला वनडे: 3 दिसंबर, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
दूसरा वनडे: 6 दिसंबर, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
तीसरा वनडे: 9 दिसंबर, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
T20 Schedule
पहला टी20: 12 दिसंबर, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा टी20: 14 दिसंबर, ग्रेनाडा नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडा
तीसरा टी20: 16 दिसंबर, ग्रेनाडा नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडा
चौथा टी20: 19 दिसंबर, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
5वां टी20: 21 दिसंबर, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद