ENG vs SL, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन उलटफेर देखने को मिल चुके हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का बुरा हाल देखने को मिला है। ऐसे में अपना पांचवां मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी इंग्लैंड टीम का भी बुरा हाल हो गया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 45 रन पर पहला विकेट गंवाया था। उसके बाद मानो विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया।
40 रन पर गंवा दिए पांच विकेट
इंग्लैंड की टीम 45 पर पहला विकेट डेविड मलान (28) के रूप में गंवाया था। उसके बाद जो रूट, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली भी सस्ते में आउट हो गए। इंग्लैंड का स्कोर था 85 रन पर पांच विकेट। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। छठे विकेट के लिए मोईन अली और बेन स्टोक्स 37 रन जोड़ चुके थे। उसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने अली को पवेलियन भेज दिया। जो रूट रनआउट हो गए। मैथ्यूज, लहिरू कुमारा ने अभी तक 2-2 विकेट झटके और कसुन रजिथा को एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें:- ‘वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लेगा फैसला,’ बाबर की सेना के प्रदर्शन पर पहली बार आया PCB का बयान
क्या आने वाला है नया ट्विस्ट?
इंग्लैंड की टीम पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से 226 रनों की शर्मनाक हार झेलकर आई है। जबकि पिछले मैच में इस टीम को अफगानिस्तान ने मात देकर उलटफेर किया था। ऐसे में एक बार फिर यहां जिस तरह से अंग्रेजों ने शुरुआत की नया ट्विस्ट दिखने लगा है। आज अगर इंग्लैंड हारी तो उसकी सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी। साथ ही श्रीलंका की टीम जिसे वर्ल्ड कप की रेस से बाहर समझा जा रहा था वो इसमें एक नई ऊर्जा ला देगी।
England's World Cup defence is on the brink after a horror collapse in their must-win #CWC23 clash against Sri Lanka 😬
MORE: https://t.co/8TOyOiKwX0 pic.twitter.com/yiN77pvHJu
— Fox Cricket (@FoxCricket) October 26, 2023
दरअसल आपको बता दें कि राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सेमीफाइनल की रेस के लिए हर टीम को कम से कम 6-6 मैच जीतने होंगे। आज अगर इंग्लैंड हारती है तो उसके पांच मैचों में 4 हार और एक जीत रह जाएगी। यानी बचे हुए मैचों में अगर वह सब भी जीतती है तो वह ज्यादा से ज्यादा 5 मैच जीतेगी। उधर श्रीलंका की पांचवें मैच में दूसरी जीत हो सकती है जो अगले सभी मैच जीतकर 6 जीत के मैजिकल पॉइंट तक जा सकती है। यानी इंग्लैंड अगर आज हारी तो सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। साथ ही श्रीलंका के लिए उम्मीदें बरकरार रहेंगी।
यह भी पढ़ें:- IPL Auction पर बड़ा अपडेट! वेन्यू और तारीख से जुड़ी जानकारी आई सामने