---विज्ञापन---

ENG vs SL: इंग्लैंड का बुरा हाल जारी! श्रीलंका के सामने 156 पर ढेर हुए अंग्रेज; क्या होगा एक और उलटफेर?

ENG vs SL, World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए इंग्लैंड 156 रनों पर ढेर हो गई। यह अंग्रेज टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 26, 2023 17:12
Share :
ENG vs SL England All Out 156 Sri Lanka World Cup 2023 Semifinal Scenario New Twist
Image Credit:- Twitter

ENG vs SL, World Cup 2023: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम महज 156 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लिश टीम को आज हर हाल में जीतना होगा। जबकि श्रीलंका के साथ भी कुछ ऐसा है, उसे जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड इससे पहले अपने चार में से तीन मुकाबले गंवा चुकी है।

इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पहले विकेट के लिए डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टोन ने 45 रन जोड़े थे। इसके बाद अगले 10 विकेट 111 रन में ही गिर गए। लाहिरू कुमारा ने 3 विकेट अपने नाम किए और वह बेस्ट गेंदबाज रहे। साथ ही साथ कसुन रजिता और एंजेलो मैथ्यूज को 2-2 सफलताएं मिलीं। महीश तीक्षाना ने भी एक विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- क्या आने वाला है नया ट्विस्ट? श्रीलंका ने भी विश्व चैंपियन को छकाया

England Cricket Team Scorecard

Credit:- Star Sports

…तो बाहर हो जाएंगे डिफेंडिंग चैंपियन्स?

इंग्लैंड की टीम पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से 226 रनों की शर्मनाक हार झेलकर आई है। जबकि उससे पहले इस टीम को अफगानिस्तान ने मात देकर उलटफेर किया था। ऐसे में एक बार फिर यहां जिस तरह इंग्लिश टीम ऑलआउट हो गई, एक और उलटफेर नजर आने लगा है। आज अगर इंग्लैंड हारी तो उसकी सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी। साथ ही श्रीलंका की टीम जिसे वर्ल्ड कप की रेस से बाहर समझा जा रहा था वो इसमें एक नई ऊर्जा ला देगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- ‘वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लेगा फैसला,’ बाबर की सेना के प्रदर्शन पर पहली बार आया PCB का बयान

इससे पहले इंग्लैंड ने चार मैच खेलते हुए तीन में हार का सामना किया है। वहीं श्रीलंका का भी यही हाल रहा है। दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है। आज जो भी हारेगा उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। क्योंकि कम से कम 6 मैच टीम को सेमीफाइनल के लिए जीतने पड़ सकते हैं। आज किसी भी टीम के हारने से वो टीम 6 जीत तक बचे हुए सभी मैच जीतकर भी नहीं पहुंच पाएगी।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 26, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें