---विज्ञापन---

ENG vs NZ: जो रूट ने निकाली कीवी गेंदबाजों की हवा, आगे बढ़कर ठोका तूफानी छक्का, देखें Video

ENG vs NZ: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने फॉर्म में शानदार वापसी की है। लेकिन अब तक क्लासिक शॉट लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज में अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। रूट ने दूसरे टेस्ट में शानदार पारी खेली। जिससे उनकी टीम बेहद मजबूत […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 25, 2023 22:27
Share :
joe root hit a tremendous six
joe root hit a tremendous six

ENG vs NZ: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने फॉर्म में शानदार वापसी की है। लेकिन अब तक क्लासिक शॉट लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज में अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। रूट ने दूसरे टेस्ट में शानदार पारी खेली। जिससे उनकी टीम बेहद मजबूत स्थिति में खड़ी है।

जो रूट ने लगाया शानदार छक्का

जो रूट ने अपनी पारी में शानदार शॉट खेले, कभी उन्होंने दिलशान का दिल स्कूप शॉट लगाया तो कभी सूर्यकुमार यादव के अंदाज में आड़े-तिरछे शॉट लगाए। यानि रूट इस वक्त 360 डिग्री वाली बैटिंग कर रहे हैं। हैरी ब्रूक के आउट होने के बाद रूट ने आक्रामक रुख अपनाया और उन्होंने आगे निकलकर एक जबरदस्त छक्का लगाया। इसके उन्होंने स्पिनरों को भी जमकर धोया, रूट आज पूरे दिन फॉर्म में नजर आए। रूट की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड की टीम शानदार स्थिति में हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Women’s T20 WC, AUS W vs RSA W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगी अफ्रीका, ऐसे देख सकेंगे लाइव

https://twitter.com/YSF_Shah/status/1629254431236583424?s=20

---विज्ञापन---

8 महीने बाद लगाया शतक

जो रूट ने टेस्ट में करीब 8 महीने बाद शतक लगाया, लेकिन उन्होंने अपने शतक को यादगार बना दिया। जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 153 रनों की नॉटआउट पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 शानदार चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए। जिसे कीवी टीम को बेकफुट पर खड़ी नजर आ रही है।

और पढ़िए –WPL 2023: एलिसा हिली का साथ देंगी Deepti Sharma, यूपी वॉरियर्स ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

https://twitter.com/YSF_Shah/status/1629248708494729216?s=20

32 साल के जो रूट ने का यह टेस्ट में 29वां शतक हैं। रूट ने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। रूट ने 101 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया तो शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने आज अपनी पारी में 52 रन जोड़े। लेकिन बाद में कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी को घोषित कर दिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Feb 25, 2023 12:50 PM
संबंधित खबरें