---विज्ञापन---

वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों ने किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसान आदिल और ऑलराउंडर हम्माद आजम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को इन खिलाड़ियों के संन्यास की पुष्टि की। 30 साल के एहसान ने फरवरी 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट डेब्यू किया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 9, 2023 22:55
Share :
Ehsan Adil Hammad Azam Retirement
Ehsan Adil Hammad Azam Retirement

नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एहसान आदिल और ऑलराउंडर हम्माद आजम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को इन खिलाड़ियों के संन्यास की पुष्टि की। 30 साल के एहसान ने फरवरी 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 2015 तक दो और टेस्ट और छह एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले।

विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं एहसान 

टेस्ट में उन्होंने 5 और वनडे में 4 विकेट लिए। एहसान 2012 में ऑस्ट्रेलिया में ICC पुरुष U19 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी थे। वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी मैच एडिलेड में क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता।

---विज्ञापन---

एमआई न्यूयॉर्क के लिए एक्शन में होंगे दोनों क्रिकेटर 

वहीं 32 साल के ऑलराउंडर हम्माद आजम ने न्यूजीलैंड में ICC पुरुष U19 क्रिकेट विश्व कप 2010 में पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने 2011 से 2015 तक 11 वनडे (80 रन और दो विकेट) और पांच टी20 (34 रन) खेले। उनका घरेलू करियर दिसंबर 2008 से जून 2021 तक चला, जिसमें उन्होंने 107 प्रथम श्रेणी, 114 लिस्ट ए और 98 टी20 खेले। आजम को एक समय पाकिस्तान की सबसे प्रतिभाशाली प्रतिभाओं में से एक माना जाता था, लेकिन कई मौकों के बाद भी वह टीम में अपनी जगह नहीं बना सके। पीसीबी ने दोनों को क्रिकेट में उनकी सेवाओं के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। दोनों क्रिकेटर इस महीने मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के उद्घाटन सत्र में एमआई न्यूयॉर्क के लिए एक्शन में होंगे।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और हरफनमौला शादाब खान सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर सैफ बदर लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। दो अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर साद अली और मुख्तार अहमद लीग में वाशिंगटन फ्रीडम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 09, 2023 10:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें