---विज्ञापन---

Watch Video: दीपेंद्र ने लगाए एक के बाद एक 8 आसमानी छक्के, गेंद को कराए सूर्य के दर्शन, 9 गेंदों में अर्धशतक

Dipendra Singh Broke Yuvraj Record: नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने रनों की आंधी ला दी है। आज यानी बुधवार को नेपाल और मंगोलिया के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच ने कई रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी है। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 ओवर के खेल में 314 रन […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 27, 2023 17:44
Share :
Dipendra Singh broke Yuvraj 16 year old record
दीपेंद्र सिंह बल्लेबाजी करते हुए।

Dipendra Singh Broke Yuvraj Record: नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने रनों की आंधी ला दी है। आज यानी बुधवार को नेपाल और मंगोलिया के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच ने कई रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी है। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 ओवर के खेल में 314 रन बना डाले। नेपाल ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज दिखाया और टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 300 रनों का आंकड़ा छू लिया। इस मैच में नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करने आए और सिर्फ 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिए।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे वनडे में अश्विन और ईशान को क्यों नहीं मिली जगह? रोहित ने बताई बड़ी वजह

पारी में 8 छक्के शामिल

दीपेंद्र सिंह ने इस पारी में सिर्फ 10 गेंदों में 52 रन बनाए हैं। उन्होंने इस पारी में कुल 8 छक्के जड़े हैं। इस स्कोर के बाद उन्होंने युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, जो यूवी ने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। यूवी ने इस मैच में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। यह अभी तक का सबसे तेज अर्धशतक था, लेकिन आज दीपेंद्र ने सिर्फ 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 27, 2023 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें