Devon Conway: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल की बैटिंग करने वाले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने CSK की आलटाइटम प्लेइंग 11 चुनी है। उन्होंने अपनी टीम का कप्तान एमएस धोनी को बनाया है, जबकि 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर को चुना है। ओपनिंग के लिए उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ को चुना है। खास बात ये है कि उन्होंने खुद को इस प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया।
और पढ़िए – ‘मैं खराब दौर से गुजर रहा हूं’, तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के सबसे घातक गेंदबाज ने दिया ये बयान
डेवोन कॉन्वे ने चुनी CSK की ऑल टाइम प्लेइंग 11
- ऋतुराज गायकवाड़
- फाफ डु प्लेसिस
- सुरेश रैना
- अंबाती रायडु
- बेन स्टोक्स
- मोईन अली
- रवींद्र जडेजा
- एमएस धोनी
- एल्बी मोर्कल
- दीपक चाहर
- लक्ष्मीपती बालाजी
ज्यादातर खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास
डेवोन कॉन्वे ने जो प्लेइंग 11 चुनी है। उसमें से ज्यादातर प्लेयर अब संन्यास ले चुके हैं। जबकि कुछ ने टीम बदल ली है। फाफ डु प्लेसिस फिलहाल आरसीबी का हिस्सा है, जबकि सुरेश रैना, एल्बी मोर्केल, लक्ष्मीपती बालाजी और अंबाती रायडू संन्यास ले चुके हैं।
आईपीएल 2023 में डेवोन कॉन्वे का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी जीती है। कॉन्वे ने बतौर सलामी बल्लेबाज बढ़िया खेला और चेन्नई को पांचवी बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। उनके बल्ले से 16 मैचों की 15 पारियों में 51.69 की औसत से 672 रन निकले। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी टॉप थ्री में शामिल रहे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें