नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल के 50 वें मुकाबले में एक बार फिर मामला गर्मा गया। आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की फिल साल्ट के साथ कहासुनी हो गई। ये नजारा पांचवें ओवर में देखने को मिला।
सिराज ने साल्ट को गेंद डाली तो ये बॉल टप्पा पड़कर बल्लेबाज के सिर के काफी ऊपर से निकल गई। साल्ट इस पर बल्ला घुमाते ही रह गए। बॉल काफी ऊंची होने से अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया। इसके बाद सिराज तुरंत साल्ट के पास पहुंचे और नाराजगी में कुछ कहने लगे। साल्ट ने भी उन्हें कुछ कहा।
Siraj after Salt whacked him for 6, 6, 4. pic.twitter.com/81Ha8tP1bx
— Shamanth (@shamant_18) May 6, 2023
---विज्ञापन---
https://twitter.com/aq30__/status/1654889758588555266
Like this tweet if you don’t like siraj https://t.co/p3xJwzgw82
— Ansh Shah (@asmemesss) May 6, 2023
Such needless aggression !! #Siraj #RCBvsDC #ipl2023 pic.twitter.com/PmkNhdHnwf
— Mitesh Gala (@mitsterio619) May 6, 2023
Ee madya neeku konchem doola ekkuva ayindhi bro#siraj pic.twitter.com/1usyGm93Xt
— MAHADEV (@dmn_mkv) May 6, 2023
कहासुनी बढ़ती देख दूसरे छोर से डेविड वॉर्नर भी बीच-बचाव करने पहुंच गए। हालांकि सिराज उनसे भी कुछ कहते नजर आए। इसके बाद आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस आए और सिराज को समझाते हुए दूर ले गए। कोहली-गंभीर मामले के बाद ये नजारा क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
वॉर्नर-साल्ट की ताबड़तोड़ शुरुआत
आरसीबी के 181 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। डीसी ने पहले 5 ओवर में बिना विकेट खोए 60 रन ठोके। सिराज पहले दो ओवरों में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 2 ओवर में 28 रन लुटाए। हालांकि पावरप्ले में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर छठे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। वॉर्नर ने 14 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 22 रन जड़े। उन्हें जोश हेजलवुड ने डु प्लेसिस के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।
इसके बाद फिल साल्ट ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। साल्ट ने 28 गेंदों में 6 चौके-3 छक्के ठोक अपनी फिफ्टी पूरी की।