ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाने में कामयाब हुई है। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श जबर्दस्त लय में नजर आए। टीम के लिए वॉर्नर ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 131.45 की स्ट्राइक रेट से 163 रन का योगदान दिया। वहीं मार्श 108 गेंद में 112.03 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाने में कामयाब रहे।
मध्यक्रम हुआ फ्लॉप:
ऑस्ट्रेलिया का शानदार आगाज देखकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वह आज 400 के आंकड़े को पार कर लेगी। लेकिन मध्यक्रम के लचर प्रदर्शन से वह चूक गई। ग्लेन मैक्सवेल जहां खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं स्टीव स्मिथ ने महज सात रन का योगदान दिया। उनके बाद मैदान में आए मार्कस स्टोइनिस (21), जोश इंग्लिस (13), मार्नस लाबुशेन (08), मिचेल स्टार्क (02) और जोश हेजलवुड (0) भी सस्ते में पवेलियन चलते बने। कप्तान पैट कमिंस (06) और एडम जम्पा (01) नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें- मिचेल मार्श ने बर्थडे पर बनाया खास रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में 6 खिलाड़ी कर चुके हैं यह कारनामा
शाहीन शाह अफरीदी का आखिर में आया तूफान:
शुरूआती ओवरों में विकेट के लिए जूझ रहे शाहीन शाह अफरीदी का आखिरी के ओवरों में तूफान देखने को मिला। उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच वह 54 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे।
शाहीन शाह अफरीदी के अलावा टीम के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा उसामा मीर के हाथ एक सफलता लगी। पाकिस्तान को यह मुकाबला अगर अपने नाम करना है तो उसे अब 368 रन बनाने होंगे।
(Valium)