CSK vs RR: आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। टॉस हारकर राजस्थान की टीम पहले बैटिंग कर रही है। आज राजस्थान की टीम के प्रमुख गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नहीं केल रहे हैं।
संजू सैमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि ‘हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। इस सीजन हमने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन हमें लय बरकरार रखने की जरूरत है। हम लंबे समय बाद चेपॉक में खेल रहे हैं। हमारे पास अनुभव है और ऐसा करने के लिए युवा हैं। चेपॉक आना और यहां खेलना हमेशा सुखद रहा है।’
और पढ़िए – IPL 2023 CSK vs RR: आखिरी ओवर में छा गए संदीप शर्मा, रॉयल्स ने भेदा धोनी का किला
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नहीं खेल रहे हैं। संजू सैमसन ने बताया कि वह एक छोटी सी चोट के कारण यह मैच नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने इस सीजन खेले पिछले तीन मैचों में 5 विकेट निकाले हैं। उनका न खेलना फैंस और टीम के लिए किसे झटके से कम नहीं हैं। वह पहले ओवर में विकेट निकालने के लिए पहचाने जाते हैं।
कुलदीप सेन को मिला मौका
राजस्थान रॉयल्स में आज ट्रेंट बोल्ट के बाहर होने से तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की एंट्री कराई गई है, जबकि रियान पराग को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कुलदीप सेन मध्यप्रदेश से आते हैं। उन्होंने पिछले सीजन अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उनके पास गति के साथ नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: 2 विकेट लेते ही नंबर 1 पर काबिज होंगे चहल, देखें टॉप 5 गेंदबाज
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By