Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने उस लिस्ट में जगह बना ली है, जिसमें कोई भी टीम शामिल नहीं होना चाहेगी. 28 मार्च को आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई ने इस लीग के इतिहास में हार की सेंचुरी पूरी की. यानी जिस मैच में आरसीबी ने उसे हराया वो CSK का 100वां मैच था. गौर करने वाली बात ये रही कि चेन्नई की टीम आरसीबी के खिलाफ अपने घर यानी चेपॉक में पूरे 17 साल बाद हारी है. इसलिए इस हार की चर्चा सबसे ज्यादा है.
CSK आईपीएल में 100 मैच हराने वाली टीमों की लिस्ट में 7वें नंबर पर काबिज हो चुकी है. उससे पहले 6 टीमें 100-100 मैच हार चुकी हैं. अगर मैच की बात करें तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी और चेन्नई के बीच मुकाबला हुआ. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 196 रनों का स्कोर किया, जिसका पीछा करते हुए 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से मैच हार गई. चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को हराया था.
✌ in ✌ for @RCBTweets 🥳
Plenty to celebrate for Royal Challengers Bengaluru as they beat #CSK and add 2️⃣ more points to their account! 🙌🙌
---विज्ञापन---Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/WnXJJhTuVM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
सबसे ज्यादा मैच किसने हार?
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हार दिल्ली कैपिटल्स (135) के नाम हैं. सीएसके 100 मैच हारने वाली 7वीं टीम बन गई. अब तक सीएसके ने 241 मैच खेले हैं, जिसमें 139 जीते और 100 हारे हैं. आरसीबी से हार के बाद टीम का नेट रन रेट -1.013 हो गया है. वो प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. यह हार प्लेऑफ की राह में मुश्किलें बढ़ा सकती है.
IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें (Teams that lost the most matches in IPL)
- दिल्ली कैपिटल्स- 135 हार
- पंजाब किंग्स- 134 हार
- आरसीबी- 129 हार
- कोलकाता नाइट राइडर्स- 121 हार
- मुंबई इंडियंस- 118 हार
- राजस्थान रॉयल्स- 109 हार
- चेन्नई सुपर किंग्स- 100 हार
ये भी पढ़ें: DC vs SRH: लखनऊ से हारने के बाद ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग 11, 4 विदेशी स्टार को मौका
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच BCCI ने निकाली कोच की भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख