Kuldeep Yadav: आईपीएल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। 12 जुलाई से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इससे पहले सभी प्लेयर्स दिमाग को शांत रखने के लिए एंजाय कर रहे हैं। कोई विदेश में छुट्टियां मना रहा है तो कोई फैमली के साथ टाइम बिता रहा है, लेकिन स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इन दिनों श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हैं और बांके बिहारी के दर्शन करने मथुरा वृंदावन पहुंचे हुए हैं।
बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे कुलदीप यादव
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव ने बांके बिहारी के दर्शन करते हुए वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में वह बांके बिहारी की शरण में नजर आए। कुलदीप ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘राधे गोविंदा’, जिसके बाद फैंस भी कमेंट में राधे-राधे करते नजर आए।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कुलदीप यादव ने आईपीएल 2023 में चटकाए थे 10 विकेट
कुलदीप यादव ने साल 2022 में टीम इंडिया में लगभग 2 साल बाद वापसी की थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस स्पिनर ने अपना आखिरी वनडे मैच कंगारू टीम के खिलाफ मार्च 2023 में खेला था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में रखा गया। आईपीएल में कुलदीप ने 10 विकेट निकाले थे।
कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे पर मिल सकता है मौका
अपनी स्पिन गेंदबाजी में महारथ रखने वाले कुलदीप को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। बताया जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, जबकि युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है।