CPL 2023: क्रिकेट फैंस वनडे विश्व कप 2023 का इसलिए बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं कि उन्हें क्रिकेट के इस महाकुंभ में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन इस बीच वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक तूफानी शतक ठोक सभी को हैरान कर दिया है। वह इन दिनों वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं।
Pooran Perfection! The local boy has shown us what he can do once again. Queen's Park Oval is on fire right now and Pooran 💯 lit the match! #CPL23 #TKRvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Pooran #NicholasPooran pic.twitter.com/CXpmEnSGbL
---विज्ञापन---— CPL T20 (@CPL) September 7, 2023
पूरन ने ठोका तूफानी शतक
6 सितंबर यानी बुधवार को उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पूरन ने 53 बॉल पर 102 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 208 रनों तक पहुंचाया। पूरन की विस्फोटक पारी के दम पर उनकी टीम ने 42 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पूरन ने अपना दम दिखाते हुए बेखौफ बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ छक्के उड़ाए।
Nicholas Pooran is one the cleanest hitters going around!
Exhibit 👇🏻#CPL2023 #CPLonFanCode pic.twitter.com/MjGDevnnQl— FanCode (@FanCode) September 7, 2023
मैच का हाल
दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग के 20वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम बारबाडोस रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं। पूरन की टीम ट्रिनबागो ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 166 रन ही बना सकी और 42 रनों से मैच हार गई। बारबाडोस रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 70 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया।
NICHOLAS POORAN MADNESS…!!!
102* runs from just 53 balls including 5 fours & 10 sixes in CPL – one of the best players currently in T20.pic.twitter.com/B2Yoc2aX4t
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 7, 2023
पूरन ने ठोके 10 छक्के 5 चौके
सोशल मीडिया पर निकोलस पूरन की तूफानी पारी के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह तूफानी छक्कों का नजारा पेश कर रहे हैं। पूरन ने 10 तूफानी छक्के और 5 चौके लगाए। पूरन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में भी इस खिलाड़ी ने तूफानी शतक ठोका था। इससे पहले आईपीएल 2023 में भी पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्ले से कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं। हालांकि वनडे विश्व कप में पूरन का जलवा देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि वेस्टइंडीज इस बार क्वालीफाई नहीं कर पाई है।