Ambati Rayudu: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू अब वेस्टइंडीज की फेमस टी20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाल मचाते दिखेंगे। उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ करार दिया है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके अंबाती रायुडू वेस्टइंडीज में होने वाली टी20 लीग CPL में प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार भी हैं।
अंबाती रायुडू ने जाहिर की खुशी
अंबाती रायुडू ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे, जो सीपीएल में खेलने वाले हैं। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में प्रवीण तांबे खेल चुके हैं। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स किए करार को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा ‘मुझे सेंट किट्स की टीम से जुड़कर उत्साहित हूं। मैं अगले सीजन में सकारात्मक योगदान देने की उम्मीद करता हूं।’
Ambati Rayudu becomes the 2nd Indian player after Pravin Tambe to participate in the CPL. pic.twitter.com/nAKkctdzoK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 11, 2023
---विज्ञापन---
आईपीएल में चेन्नई के लिए बनाया था पांचवी बार चैंपियन
अंबाती रायुडू इंटरनेशनल क्रिकेट और बाद आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। एमएस धोनी ने ट्रॉफी जीतने के बाद रायुडू के हाथों में ही थमाई थी। रायुडू के पास तूफानी छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है।
कैरेबियन प्रीमियर लीग कब से शुरू हो रही
कैरेबियन प्रीमियर लीग 16 अगस्त से शुरू हो रही है। इसका फाइनल मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा। यह लगातार तीसरा साल होगा, जब सीपीएल का टकराव द हंड्रेड से होने जा रहा है। क्योंकि इन दिनों इंग्लैंड में 1 से 27 अगस्त तक द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा है।
मेजर लीग क्रिकेट से वापस ले लिया था नाम
अंबाती रायुडू हाल में अमेरिका में खेली गई मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपरकिंग्स के लिए भाग लेने वाले थे, लेकिन टी20 लीग के आगाज से ठीक 5 दिन पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। बीसीसीआई ने रिटायर्ड क्रिकेटर के लिए संन्यास के बाद एक साल का कूलिंग ऑफ पीरियड नियम लागू किया हुआ है, इसी वजह से रायुडू को नाम वापस लेना पड़ा था, क्योंकि उन्हें संन्यास लिए हुए एक साल पूरा नहीं हुआ था।