Chris Cairns Walks Into a Bar for First Time in 2 Years: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस क्रेन्स ने अपना एक वीडियो साझा किया है। साझा किए गए वीडियो में वह बैसाखी के सहारे शहर के किसी पब में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। कथित तौर पर क्रेन्स को साल 2021 में दिल का दौरा पड़ा था। यही नहीं उन्हें रीढ़ की हड्डियों में भी दिक्क्त थी। पिछले दो साल बुरी स्थिति में रहने के बाद हालांकि अब उनमें काफी सुधार नजर आ रहा है।
क्रिस क्रेन्स द्वारा साझा किए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह जरूर अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें चलने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में वह कुछ देर चलने के बाद एक मेज के सहारे रुक जाते हैं। इस बीच वह मुस्कुराते हुए नजर आए, लेकिन इस मुस्कुराहट के पीछे का उनका दर्द देखा सकता है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर ECB को बताए बिना उतरे मैदान में, कहर बरपाती गेंदबाजी से उड़ाए होश
53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपनी इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘… क्या टीम है… मैं बहुत भाग्यशाली हूं। आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।’
बता दें साल 2021 के अगस्त महीने में क्रेन्स को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। कीवी पूर्व ऑलराउंडर के साथ जब यह हादसा हुआ तब वह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा स्थित अपने घर पर थे।
इलाज के दौरान केर्न्स का चार ओपन हार्ट सर्जरी किया गया था। इस दौरान वह स्पाइनल स्ट्रोक से भी जूझ रहे थे। हाल यह रहा कि उनके नीचले हिस्सों ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था। स्पाइनल स्ट्रोक के बीच ही उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी का भी पता चला।