Jofra Archer Played for Old School Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनिया में कुछ ही ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें मैदान में शिरकत करते हुए देखने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं। 28 वर्षीय आर्चर भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं। फैंस को उस दिन का इंतजार है जब वह मैदान में वापसी करेंगे।
फिलहाल इस खबर की पुष्टि तो नहीं हो पाई है कि वह मैदान में कब तक वापसी करेंगे, लेकिन उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को बिना सूचित किए अपनी पुरानी स्कूल टीम बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन के लिए दूसरे स्तर के मैच में हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें- VIDEO: युवराज सिंह दिल में सजा चुके थे कप्तानी का सपना, सचिन-चैपल विवाद ने तोड़ा दिल, फिर हुई धोनी की एंट्री
आर्चर मौजूदा समय में ईसीबी के केंद्रीय अनुबंध के साथ जुड़े हुए हैं। इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक का कहना है कि हमें उनकी भागीदारी के बारे में अंदाजा नहीं था। अगर यह बात सत्य है तो हम इसकी जांच करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते रविवार को क्रिस चर्च फाउंडेशन के लिए शिरकत करते हुए आर्चर ने लॉर्ड्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। इस बीच उन्होंने महज 18 रन खर्च करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 11 रन निकले।
बता दें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले काफी समय से पीठ और कोहनी में लगी चोट से परेशान हैं। ऐसे में बोर्ड और मेडिकल टीम उन्हें लगातार आराम करने का सुझाव दे रही है।