Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिन सकती है। जिसके बाद दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होने की संभावना है। लेकिन उससे पहले आइसलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है। इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान से छिन गई थी क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर जमाएगी कब्जा! बस रवि शास्त्री की यह बात मान लें खिलाड़ी
अब एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल (आईसीसी) ने इस करार पर साइन नहीं किए। जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार आईसीसी से इस करार पर साइन करने की मांग उठा रहा है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पीसीबी ने आईसीसी के अधिकारियों से अहमदाबाद में बातचीत भी की थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव अभी भी गर्म है, अगर उनका रुख वैसा ही रहा, जैसा कि एशिया कप के दौरान था। तो भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। इसलिए, टूर्नामेंट की मेजबानी दुबई में या हाइब्रिड मॉडल में की जा सकती है जैसा कि एशिया कप 2023 में हुआ था।
PAKISTAN WON'T BE HOSTING 2025 CHAMPIONS TROPHY. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/gta4KwBawI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 27, 2023
बीसीसीआई द्वारा एशिया कप की मेजबानी के मुद्दे के दौरान भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की किसी भी संभावना से इनकार करने के बाद पाकिस्तान द्वारा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर बादल मंडरा रहे थे। हालांकि, एशिया कप एसीसी के अधीन था और भारत अन्य एसीसी सदस्यों को हाइब्रिड मॉडल के लिए मनाने में कामयाब रहा, क्या वे आईसीसी आयोजन के लिए भी ऐसा कर सकते हैं, जिसमें दुनिया की 8 शीर्ष टीमें शामिल हैं, यह अब बहस का विषय है।
We are not people who hold back. We have today issued our bid to host the Champions Trophy of 2025, and we look forward to hearing what Greg Barclay of @ICC has to say about it. pic.twitter.com/EsRzsikCqF
— Iceland Cricket (@icelandcricket) November 27, 2023
बता दें, साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का 9वां संस्करण खेला जाएगा। इसका आखिरी संस्करण 8 साल पहले हुआ था। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो बार इसका खिताब जीता है। जबकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।