ICC Cricketer of The Year 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा साल 2023 के बेस्ट क्रिकेटर्स के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया। इन चार में से दो नाम भारतीय खिलाड़ियों के हैं। इस लिस्ट में बचे हुए दो नाम हैं साल 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड। यानी इन चार में से किसी एक को आईसीसी द्वारा अपने सबसे बड़े सम्मान के लिए चुना जाएगा। इस अवॉर्ड को सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी का नाम भी दिया जाता है।
साल 2023 में कैसा रहा इन चारों का प्रदर्शन
विराट कोहली
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2023 में कुल 35 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 36 पारियों में इस साल 2048 रन बनाए थे। उनके नाम इस साल 8 शतक और 10 अर्धशतक आए। उन्होंने पूरे साल 66.06 की औसत से रन बनाए हैं। 186 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।
Three batting stars and the #CWC23 leading wicket-taker 🔥
Who will claim ICC Men's ODI Cricketer of the Year?
---विज्ञापन---More: https://t.co/sJElLIPNC8 pic.twitter.com/ytjO0PxZGU
— ICC (@ICC) January 5, 2024
रवींद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए भी साल 2023 शानदार रहा है। उन्होंने पूरे साल कुल 35 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके बल्ले से इस साल 613 रन निकले। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया। वह मौजूदा समय में नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर भी हैं। उन्होंने पूरे साल में कुल 66 विकेट झटके।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए साल 2023 बेहतरीन रहा। उन्होंने बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान हर तरह से सफलता हासिल की। उनकी कप्तानी में एक साल में ही ऑस्ट्रेलिया ने दो आईसीसी खिताब जीते। वह पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीते। उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 का खिताब भी ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कप्तानी में जीता। उन्होंने इस पूरे साल 24 मुकाबलों में 59 इंटरनेशनल विकेट भी झटके।
Three top batters and a world-class all-rounder make the shortlist for ICC Men's Test Cricketer of the Year 2023 👀#ICCAwards | Read on 👇https://t.co/W5vIEFYO8s
— ICC (@ICC) January 5, 2024
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में जहां WTC और वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता। वहीं इन दोनों आईसीसी टाइटल की जीत में ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो साबित हुए ट्रेविस हेड। पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड ने जलवा दिखाया। इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी हेड ने शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाया।
यह भी पढ़ें- केपटाउन में ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम इंडिया को नुकसान, छिन गया नंबर 1 का ताज
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, नेपाल की बढ़ी चिंता; देखें किस ग्रुप में कौन सी टीम