नई दिल्ली. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने मौजूदा भारतीय होनहार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर सराहना की है। वह विराट के प्रतिबद्धता और समर्पण के कायल हो गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने कोलकाता स्थित टाइगर पटौदी मेमोरियल में एक लेक्चर के दौरान कहा कि अगर मेरा बेटा किसी खेल को अपनाता है तो मैं उसे प्रेरित करने के लिए कोहली के गुणों को बताऊंगा। लारा और भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की दोस्ती क्रिकेट के गलियारों में काफी फेमस है।
हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। इस दौरान उनके खेल के प्रति प्रतिबद्धता ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। फाइनल मुकाबले में जरूर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन यहां भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हुए थे।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच क्या है ‘स्वीट मैंगो’ विवाद? जिसपर अफगान गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का कहना है, ‘मेरा एक बेटा है। मैं बता दूं मेरे बेटे को अगर किसी खेल में रूचि होती है तो मैं उसका आत्मबल बढ़ाने के लिए कोहली की प्रतिबद्धता और समर्पण का उदाहरण दूंगा।’
इस दौरान उन्होंने कोहली के आलोचकों को भी अपना निशाना बनाया। उन्होंने कहा, ‘इस बार वर्ल्ड कप देखने में बहुत आनंद आया। सबसे पहले विराट कोहली के लिए… मुझे पता है कई लोग कहेंगे या कह चुके हैं कि कोहली का प्रदर्शन महत्व नहीं रखता है, क्योंकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है।
टीम स्पोर्ट्स का मतलब जीतना है और एक व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में आपको इसे अपना नंबर-1 बनाना होता है, लेकिन टीम की सफलता में सहायता देना एक व्यक्तिगत सफलता है और कोहली ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
लारा ने आगे कहा, ‘ विराट कोहली के बारे में जो बात मुझे सबसे ज्यादा अच्छी लगी है, वह है उनकी असली विरासत। उन्होंने क्रिकेट का चेहरा बदल दिया है। यही नहीं आप खेल के लिए कैसे तैयारी करते हैं। उन्होंने इसका पैमाना भी बदल दिया है। खेल के प्रति उनका अनुशासन हमेशा झलकता है।