BCCI Releases India A Squad Match Fixtures: बीसीसीआई द्वारा जहां आगामी अफगानिस्तान और इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वॉड जारी होने का इंतजार है। वहीं उसी बीच शनिवार दोपहर बीसीसीआई ने भारतीय ए टीम का स्क्वॉड जारी कर दिया है। यह टीम भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमों के बीच होने वाली पांच टेस्ट की सीरीज से पहले वॉर्म अप मैचों में इंग्लैंड लायन्स का सामना करेगी।
रजत पाटीदार और सरफराज खान शामिल
इस स्क्वॉड में बीसीसीआई ने सरफराज खान और रजत पाटीदार को जगह दी है। वहीं अभिमन्यू ईश्वरन को इस टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए खेल चुके नवदीप सैनी भी इस टीम का हिस्सा हैं। पर चौंकाने वाली बात यह है कि रणजी में खुद को साबित करने वाले रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं केएस भरत इस टीम का हिस्सा हैं। साथ ही ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
🚨 News 🚨
India ‘A’ squad for 2-day warm-up fixture & first multi-day game against England Lions announced
---विज्ञापन---Details ⬇️https://t.co/GOjfP0TJve
— BCCI (@BCCI) January 6, 2024
क्या है शेड्यूल?
इन वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल देखें तो एक दो दिवसीय और एक चार दिवसीय रेड बॉल मैच खेला जाएगा। इन दोनों मैचों के लिए इस टीम का चयन हुआ है। पहला मैच 12 और 13 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम स्थित ग्राउंड बी में होगा। फिर 17 जनवरी से 20 जनवरी तक दूसरा अभ्यास मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मेन ग्राउंड में खेला जाएगा। फिर 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
The two-day game will be played on Jan 12 and 13 and the four day game from Jan 17-20 in Ahmedabad.
India A squad vs England Lions 👇 pic.twitter.com/QkuwESl72M
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 6, 2024
क्या है टीम इंडिया का स्क्वॉड?
अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोश रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथर, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देषपांडे, विदवत कावेरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाशदीप।
यह भी पढ़ें- Ambati Rayudu ने छोड़ी राजनीति, 10 दिन के अंदर क्रिकेटर ने बदला अपना फैसला
यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जर्सी बदली लेकिन नहीं बदले तेवर, रणजी ट्रॉफी में खेली धमाकेदार पारी