---विज्ञापन---

क्रिकेट

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान: रुतुराज गायकवाड़ बने कप्तान, रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार रात 19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। पुरुष चयन समिति ने 19 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में आयोजित होने वाले 19वें एशियाई खेल हांग्जो 2022 के लिए भारतीय टीम चयनित की है। […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Jul 15, 2023 00:06
Asian Games Team India Ruturaj Gaikwad Rinku Singh
Asian Games Team India Ruturaj Gaikwad Rinku Singh

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार रात 19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। पुरुष चयन समिति ने 19 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में आयोजित होने वाले 19वें एशियाई खेल हांग्जो 2022 के लिए भारतीय टीम चयनित की है। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगी।

रुतुराज गायकवाड़ बने कप्तान 

सीनियर पुरुष टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। जबकि टीम में रिंकू सिंह को भी जगह मिल गई है। यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह, हुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, शिवम मावी और शिवम दुबे ने भी टीम इंडिया में जगह बनाई है।

---विज्ञापन---

(सीनियर पुरुष) टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

महिला टीम का भी ऐलान 

इसके साथ ही बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने 19 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले 19वें एशियाई खेल के लिए भारतीय की टीम का चयन किया। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 19 से 28 सितंबर 2023 तक टी20 प्रारूप में होगी। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। जबकि स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है।

19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु , राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर

First published on: Jul 14, 2023 11:58 PM

संबंधित खबरें