BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बिग बैश लीग का खिताब पर्थ स्कॉचर्स ने अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में इस टीम ने ब्रिसबेन हीट को धूल चटाई और बिग बैश लीग 12 अपने नाम कर लिया। पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने पांचवी बार इस खिताब को अपने नाम किया है।
बिग बैश लीग 2023 का फाइनल मैच स्कोरकार्ड
खिताबी मुकाबला पर्थ में खेला गया, जिसमें ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे, इस टारगेट के जवाब में पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। जैसी ही पर्थ की टीम ने मैच जीता तो टीम स्टॉफ ग्राउंड पर दौड़कर गया और शानदार अंदाज में जश्न मनाया। उधर फैंस भी स्टेडियम में झूम उठे।
और पढ़िए –IND vs AUS: पहले टेस्ट में कौन होंगे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज? पैट कमिंस ने दिया ये जवाब
THEY'VE DONE IT!!!!
---विज्ञापन---THE @ScorchersBBL ARE #BBL12 CHAMPIONS!!! pic.twitter.com/MFNzhpuYUa
— KFC Big Bash League (@BBL) February 4, 2023
आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे
दरअसल ,बिग बैश लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 10 रनों की दरकार थी, जिस पर निक होबसन नाम का बल्लेबाजी खरा उतरा और एक छक्के और एक चौके की मदद से 3 गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी।
और पढ़िए –‘जसप्रीत बुमराह को लेना होगा फैसला…’, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने स्टार खिलाड़ी को दी बड़ी सलाह
Nick 'The Hero' Hobson.
Never paying for a beer in Perth again #BBL12 #BBLFinals pic.twitter.com/1PURp6pjSg
— KFC Big Bash League (@BBL) February 4, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पर्थ स्कॉर्चर्स (प्लेइंग इलेवन): स्टीफन एस्किनाज़ी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), एश्टन टर्नर (सी), निक हॉब्सन, कूपर कोनोली, एंड्रयू टाय, डेविड पायने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मैथ्यू केली
ब्रिस्बेन हीट (प्लेइंग इलेवन): सैम हेजलेट, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम हैन, जिमी पीरसन (कप्तान/कप्तान), मैक्स ब्रायंट, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें