---विज्ञापन---

BBL 2023: गेंद पर झपटा और लपक लिया अद्भुत कैच, देखकर घूम जाएगा माथा, देखें

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग अपने अंतिम चरण में है। इस लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला Sydney Sixers vs Brisbane Heat की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें Brisbane Heat ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन अंत में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 3, 2023 11:15
Share :
BBL 2023 live Izharulhaq Naveed took a brilliant
BBL 2023 live Izharulhaq Naveed took a brilliant

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग अपने अंतिम चरण में है। इस लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला Sydney Sixers vs Brisbane Heat की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें Brisbane Heat ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन अंत में Brisbane हीट की टीम ने बाजी मार ली।

इस मुकाबले में इज़हारुलहक नवीद नाम के युवा गेंदबाज ने एक कमाल का कैच पकड़ा। उन्होंने अपनी ही गेंद पर सैम हेन नाम के बल्लेबाज को आउट कर दिया। जिस गेंद पर उन्हें विकेट मिला, वह तो बेहद सामान्य थी, लेकिन उन्होंने जो कैच पकड़ा वो अद्भुत रहा। इस कैच को देख आपका भी माथा घूम जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िएकपिल ने कंपाया…कुंबले के घुमाया, भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप को किया ‘बर्बाद’

Izharulhaq Naveed ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा अद्भुत कैच

दरअसल, इस में जब सिडनी सिक्सर्स बैटिंग कर रही थी, तभी 11वें ओवर में यह अद्भुत कैच लपका गया। Izharulhaq Naveed अपनी टीम Brisbane Heat के लिए 11वां ओवर लेकर आए थे, इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज सैम हेन को फंसा लिया और डाइव लगाते हुए अद्भुत कैच पकड़ लिया। बॉलर गेंद को अपने पास आता देख उस पर झपटा और गुलाटी मारते हुए कैच पकड़ लिया।

ऐसा रहा मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो पहले सिडनी सिक्सर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 116 रन बनाए थे। जवाब में सिडनी की टीम ने 6 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही यह टारगेट हासिल कर लिया। इस मच के हीरो माइकल नेसर रहे, जिन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए 2 विकेट लिए और फिर 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 48 रन बना डाले।

और पढ़िएफ्रांस के डिफेंडर राफेल वरान ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, बोले-देश के लिए खेलना गर्व की बात

दोनों टीमों की प्लेइँग 11

ब्रिस्बेन हीट (प्लेइंग इलेवन): सैम हेजलेट, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम हैन, जिमी पीरसन (कप्तान/कप्तान), मैक्स ब्रायंट, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन

सिडनी सिक्सर्स (प्लेइंग इलेवन): जोश फिलिप (डब्ल्यू), कर्टिस पैटरसन, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (सी), जॉर्डन सिल्क, हेडन केर, डैनियल क्रिश्चियन, बेन द्वाराशुइस, सीन एबॉट, स्टीव ओ’कीफ, इज़हारुलहक नवीद

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 02, 2023 05:00 PM
संबंधित खबरें