---विज्ञापन---

BBL 2022: ‘कैच हो तो ऐसा’ खुद की बॉल पर Shadab Khan ने लगाई चीते जैसी छलांग और लपक ली बॉल, देखें वीडियो

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में हर रोज दमदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को होबार्ट हेरिकेन्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हेरिकेन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 20, 2022 16:43
Share :
BBL 2022 Shadab Khan Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers
BBL 2022 Shadab Khan Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में हर रोज दमदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को होबार्ट हेरिकेन्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हेरिकेन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कोचर्स सिर्फ 164 रन बना सकी और हरिकेन्स ने ये मुकाबला 9 रनों से जीत लिया। इस जीत में पाकिस्तान के धमाकेदार ऑलराउंडर शादाब खान और उनके रोमांचक कैच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शादाब खान ने लपका बेहतरीन कैच

दरअसल मैच के अंतिम लम्हों में पर्थ स्कॉचर्स को जीत के लिए 10 गेंदों पर 17 रन की जरुरत थी और एरोन हार्डी क्रीज पर मौजूद थे। तभी पाकिस्तान की ऑलराउंडर शादाब खान गेंदबाजी करने आए। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर हार्डी ने शॉट मारा हार्डी ने बॉल शादाब के दायीं ओर मारी, लेकिन पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने तेजी से रिस्पॉन्स करते हुए चीते की तरह डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़कर उनका काम तमाम कर दिया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच आज, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव

और पढ़िए BBL 2022: Alex Hales ने 1 कदम निकालकर जड़ दिया तूफानी छक्का…देखें VIDEO

Hobart Hurricanes playing 11: बेन मैकडरमॉट, डी आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (c & wk), शादाब खान, टिम डेविड, आसिफ अली, जेम्स नीशम, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, पैट्रिक डूली, रिले मेरेडिथ।

Perth Scotchers Playing 11: एडम लियथ, फाफ डु प्लेसिस, निक हॉब्सन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), आरोन हार्डी, एश्टन एगर, झे रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हैट्ज़ोग्लू।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 20, 2022 01:25 PM
संबंधित खबरें