---विज्ञापन---

BBL 2022: चमत्कार! एक बॉल में दो बार आउट होने से बच गया बल्लेबाज, गेंदबाज भी हैरान, देखें वीडियो

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में हर रोज दमदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 20 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 20, 2022 10:28
Share :
BBL 2022 Rilee Russouw
BBL 2022 Rilee Russouw

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में हर रोज दमदार मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 174/6 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने एक गेंद शेष रहते 175/6 का स्कोर बनाकर मुकाबले अपने नाम किया। सिडनी थंडर्स भले ही हार गई लेकिन रिली रूसो की पारी खूब चर्चाओं में रही। उन्होंने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए और वे एक बार तो आउट होते हुए भी बचे।

और पढ़िए IPL 2023 Auction: इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर हर टीम लगाएगी ऊंची बोली, खास टेलैंट को देगी मौका

---विज्ञापन---

एक ही गेंद पर दो बार आउट होने से बचे रुसो

क्रिकेट वैसे तो स्कील और दिमाग का गेम है लेकिन इसमें कई बार किस्मत का साथ होना भी जरूरी हो जाता है। इसी लक के चलते कुछ ऐसी चीजें हो जाती है कि हर कोई हैरान हो जाता है। मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल मैच के दौरान जब रूसो बल्लेबाजी कर रहे थे तभी गेंदबाज ने सीधे उनके पैड पर गेंद डाली और अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। रूसो ने अंपायर को पहले नहीं देखा और दौड़ पड़े लेकिन बाद में पलट गए। जैसी ही वे पलटे तो विकेटकीपर ने स्टंपिंग कर दी।

हालांकि रूसो ने तुरंत अपील की और रिव्यू में पता चला कि बॉल स्टंप को मिस कर रही है इसीलिए उन्हें नॉट आउट करार दे दिया गया। वहीं बाद में रिप्ले में ये भी पता चला कि वे रनआउट भी हो गए थे हालांकि अंपायर ने उन्हें थ्रो मारने से पहले ही आउट दे दिया था इसीलिए गेम वहीं रुक गया था और रनआउट काउंट नहीं किया गया। ऐसे में रूसो एक ही गेंद पर पहले एल्बीडब्ल्यू और फिर रनआउट होने से बच गए।

---विज्ञापन---
और पढ़िए ‘मैं अभी और 2-3 साल खेल सकता हूं’… IPL Auction से पहले 40 साल के दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

एरोन फिंच ने खेली तूफानी पारी

वहीं इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 174/6 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने एक गेंद शेष रहते 175/6 का स्कोर बनाकर मुकाबले अपने नाम किया। रेनेगेड्स के एरोन फिंच ने मात्र 43 गेंदो पर 70 रन बनाए और इस शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 19, 2022 11:19 AM
संबंधित खबरें