BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बल्ले से तबाही मचा दी है। उन्होंने 42 गेंदों में 57 रन कूट डाले। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 6 खतरनाक छक्के भी कूटे। इस पारी में रसेल का पूरा पावर देखने को मिला।
That ball is LONG GONE!! #BBL12 pic.twitter.com/5PUhyEMviu
---विज्ञापन---— KFC Big Bash League (@BBL) December 21, 2022
दरअसल, बिग बैश लीग में आज Melbourne Renegades vs Brisbane Heat के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ब्रिसबेन हीट ने पहले खेलते हुए 138 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए मेलबर्न की हालत खराब होती नजर आ रही थी। टीम ने 4 ओवर के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए थे।
Dre Russ hammering nails into the new grandstand from 80 metres away!! 👷♂️ #BBL12 pic.twitter.com/bgLjesuG6n
— KFC Big Bash League (@BBL) December 21, 2022
इसके बाद मैदान पर आंद्रे रसेल आए। उन्होंने एक जुझारू पारी खेली और एरोन फिंच के साथ टीम को मुश्किल से निकाला। आंद्रे रसेल ने अपनी पारी में 2 तूफानी छक्के भी ठोके, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं।
खबर लिखे जाने तक मेलबर्न ने 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। यहां से मेलबर्न को जीत के लिए 7 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है। क्रीज पर ऐरोन फिंच और अकील हुसैन टिके हुए हैं।
Edited By