ODI World Cup 2023. नीदरलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज बास डी लीड (Bas de Leede) के नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वनडे फॉर्मेट के एक मुकाबले में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिक लुईस और एडम जम्पा के नाम दर्ज था। हालांकि, उन्होंने अब इन दोनों गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है और वनडे क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे रहे बास डी लीड:
वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बास डी लीड अपनी टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 11.50 की इकोनॉमी से 115 रन खर्च कर दिए। मैच के दौरान उन्हें दो सफलता हाथ लगी। लीड ने कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें- ‘सिर उठाओ, स्ट्रॉन्ग बनो’, बाबर आजम की मुसीबत में अफगानिस्तान से आई आवाज
वनडे की एक पारी में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले दुनिया के पांच गेंदबाज:
2/115 – 10 ओवर – बास डी लीड – नीदरलैंड – बनाम ऑस्ट्रेलिया – दिल्ली – 2023
0/113 – 10 ओवर – मिक लुईस – ऑस्ट्रेलिया – बनाम दक्षिण अफ्रीका – जोहान्सबर्ग – 2006
0/113 – 10 ओवर – एडम जम्पा – ऑस्ट्रेलिया – बनाम दक्षिण अफ्रीका – सेंचुरियन – 2023
0/110 – 10 ओवर – वहाब रियाज – पाकिस्तान – बनाम इंग्लैंड – नॉटिंघम – 2016
0/110 – 9 ओवर – राशिद खान – अफगानिस्तान – बनाम इंग्लैंड – मैनचेस्टर – 2019
नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने की धुआंधार बल्लेबाजी:
नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आज आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की। खासकर मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंदों में 106 रन कूट दिए। उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए वॉर्नर ने भी 93 गेंद में 104 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा स्टीव स्मिथ (71) और मार्नस लाबुशेन (62) ने अर्धशतक लगाया।