---विज्ञापन---

BAN vs ENG: ‘ये दर्द देता है…’, बांग्लादेश से करारी हार के बाद इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: बांग्लादेश-इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की इस हार के बाद टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट का बयान सामने आया है। मॉट ने कहा कि […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 16, 2023 11:29
Share :
BAN vs ENG Matthew Mott
BAN vs ENG Matthew Mott

नई दिल्ली: बांग्लादेश-इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की इस हार के बाद टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट का बयान सामने आया है। मॉट ने कहा कि बांग्लादेश में 3-0 से हार विश्व चैंपियन के लिए आंखें खोलने वाली है। मॉट ने कहा कि इंग्लैंड को इससे सीखना होगा।

हमारे मुंह में थोड़ा खट्टा स्वाद आ जाएगा

उन्होंने कहा- “हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। मुझे लगता है कि हमने जिस तरह से मुकाबला किया, बांग्लादेश एक बहुत ही मजबूत घरेलू टीम रही। यह एक शानदार दौरा रहा है।” मॉट ने आगे कहा- “ये दर्द देता है। जिस तरह से हमने इसे खत्म किया, हमारे मुंह में थोड़ा खट्टा स्वाद आ जाएगा। यह वास्तविक आंख खोलने वाला होना चाहिए जहां हमें सुधार करने की आवश्यकता है।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए –

रिप्लेसमेंट को नहीं बुलाने पर अपने फैसले का बचाव

टॉम एबल और विल जैक को चोटों के कारण बाहर थे। इंग्लैंड के पास श्रृंखला के लिए बल्लेबाजों की कमी थी। मॉट ने रिप्लेसमेंट को नहीं बुलाने के अपने फैसले का बचाव किया। मॉट ने कहा, “एक अहसास था कि हम शायद यहां कुछ बल्लेबाजों में निवेश करने और उन्हें इन खेलों में दबाव में ला सकते थे। आप केवल अपनी गलतियों से सीखते हैं।” “यहां उन्हें जो मौके दिए गए हैं, उससे उन्हें सोचने का समय मिलेगा और जब हम विश्व कप में दबाव की स्थिति में होंगे, तो मुझे विश्वास है कि यह सही फैसला होगा।”

और पढ़िए –अश्विन अन्ना’ की फिरकी, Elon Musk से ट्विटर पर मांगी मदद

नासिर हुसैन ने किया पलटवार

हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने का कहना है कि वे 50 ओवरों के क्रिकेट विश्व कप के लिए बहुत आगे देख रहे हैं, जो अक्टूबर और नवंबर में भारत में होगा। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “मैं देख रहा हूं कि वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शॉर्ट-टर्म व्यू और लॉन्ग-टर्म व्यू के बारे में एक चयनकर्ता के रूप में आपको हमेशा इसे संतुलित करना होता है।” “मुझे लगता है कि अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं होने से गलत संदेश जाता है।”

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 15, 2023 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें