Najmul Shanto Mehidy Hasan Partnership: एशिया कप के तहत खेले जा रहे मुकाबलों में एक के बाद एक रिकॉर्ड बन रहे हैं। रविवार को बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़े। इसी के साथ मेहदी हसन मिराज और नजमुल शान्तो ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
बनाए ये 3 रिकॉर्ड
दोनों बल्लेबाजों ने एशिया कप के इतिहास में बांग्लादेश की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। मेहदी और नजमुल ने 190 गेंदों में 194 रन की साझेदारी की। इसी के साथ उन्होंने एशिया कप के इतिहास की 10वीं सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या और अविष्का गुनावर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 191 रन बनाए थे। मेहदी हसन और नजमुल की ये एशिया कप में तीसरे विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी रही।
A superb knock from Najmul Hossain Shanto to notch up his second ODI century 👌
📝 #BANvAFG: https://t.co/MLdTKkAVCT | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/P6XXmPNzk8
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) September 3, 2023
रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे मेहदी हसन
हालांकि शानदार बल्लेबाजी कर पारी को आगे बढ़ा रहे मेहदी हसन रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए। हसन ने 119 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के ठोक 112 रन जड़े। हसन के आउट होने के बाद तौहीद हृदॉय के साथ शांतो ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 45वें ओवर में वह 105 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के ठोक 104 रन जड़कर पवेलियन लौट गए। उन्हें नजीबुल्लाह जादरान ने रनआउट किया।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। इसमें मेहदी हसन के 112, नजमुल शांतो के 104, मुशफिकुर रहीम के 25 और शाकिब अल हसन के 32 रन शामिल रहे।