नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट में रोमांच का नजारा देखने को मिला है। बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला गया मुकाबला रोमांच से लबरेज रहा। मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला, जिसे देख क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।
लास्ट ओवर में करीम जनत ने ली हैट्रिक, फिर भी नहीं बचा पाए मैच
बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। करीम जनत ने पहली गेंद डाली तो मेहदी हसन ने इस पर चौका जड़ दिया। अब बांग्लादेश को 5 गेंदों में महज 2 रन की जरूरत थी। जनत ने अगली गेंद पर मेहदी हसन को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दे दिया। हसन 8 रन बनाकर आउट हुए। अब बारी थी अगली गेंद की।
Mehidy Hasan Miraz ☝
Taskin Ahmed ☝
Nasum Ahmed ☝Karim Janat takes just the second hat-trick by an Afghanistan player in T20Is 🙌#BANvAFG | 1st T20I: https://t.co/gxO75NjQBw pic.twitter.com/C08xkoh9sa
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) July 14, 2023
अफगानिस्तान के दूसरे गेंदबाज बने करीम
जनत ने अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज तस्किन अहमद को रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करा उल्टे पांव पवेलियन लौटा दिया। दो गेंदों में दो विकेट चटाकाकर जनत खुशी से झूम उठे। अपनी हैट्रिक गेंद की बारी थी। जनत ने अगली गेंद पर नसुम अहमद को डक पर आउट कर न सिर्फ हैट्रिक ले ली बल्कि मैच का रुख भी अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया। नए बल्लेबाज शोरिफुल इस्लाम पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर आए। जनत ने जैसे ही अगली गेंद डाली, इस्लाम ने इसे कवर के ऊपर से ठोका और चौका जड़कर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। एक गेंद शेष रहते बांग्लादेश ने ये मैच 2 विकेट से जीता। हालांकि मैच बांग्लादेश ने जीता, लेकिन करीम जनत अपनी हैट्रिक से बड़ा रिकॉर्ड बना गए। वह टी-20 में हैट्रिक लेने वाले अफगानिस्तान के दूसरे गेंदबाज बन गए।
This over had more drama than a daily soap 🎢 pic.twitter.com/jxM2zt1CfP
— FanCode (@FanCode) July 14, 2023
Walton T20i Series: Bangladesh vs Afghanistan | 1st T20i
Bangladesh Won by 2 Wickets ✨
Full Match Details: https://t.co/he4VEJjvc3
Watch the Match Live on Gazi TV, T-Sports, Rabbithole and Toffee#BCB | #Cricket | #BANvAFG pic.twitter.com/2DE9737HQq
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 14, 2023
तौहीद हृदॉय और शमीम हुसैन ने खेली शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए और बांग्लादेश को 155 रन का टार्गेट दिया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उनके 4 विकेट 64 रन के अंदर गिर गए। इसके बाद तौहीद हृदॉय ने 47 और शमीम हुसैन ने 33 रन जड़कर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाल लिया। दो मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा।