ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट कि लगातार दूसरी जीत मिली, लेकिन मैच के दौरान कप्तान बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। हालांकि, मैच जीतने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कार्य किया है जिसकी चारो तरफ सराहना हो रही है।
बाबर ने पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले के बाद पिच तैयार करने वाले ग्राउंड स्टाफ से मुलाकात की। इस बीच उन्होंने मैदानकर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए सराहना की और उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने उपहार के रूप में उन्हें पाकिस्तान की जर्सी भी भेंट की। आईसीसी ने इस पल का एक वीडियो साझा किया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी दिग्गजों ने निकाल ली कुलदीप यादव की तोड़, 14 अक्टूबर को कैसे बचेंगे ‘चाइनामैन’ स्पिनर?
आईसीसी द्वारा साझा किए गए वीडियो में बाबर आजम ग्राउंड स्टाफ के साथ मैदान में नजर आ रहे हैं। इस बीच उनके हाथ में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी भी नजर आ रही है। आईसीसी ने बाबर कि इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, ‘बाबर आजम का हैदराबाद ग्राउंड स्टाफ के लिए एक शानदार तोहफा।’
बाबर से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी स्थानीय क्यूरेटर की प्रशंसा की है। उन्होंने अपनी उम्दा शतकीय पारी के लिए उनका आभार जताया है। उनका मानना है कि उनके बेहतरीन काम के वजह से ही वह शतक लगाने में कामयाब हो पाए हैं।