Saim Ayub Replace Babar Azam T20 Series: हाल ही में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करके लौटी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली और इस सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में बाबर आजम किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। पहले जानकारी सामने आ रही थी कि इस सीरीज में बाबर आजम ओपनिंग करेंगे।
सईम अयूब कर सकते हैं ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, वहीं इस सीरीज में युवा खिलाड़ी सईम अयूब ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अब सईम अयूब को न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सईम अयूब अब इस सीरीज में बाबर आजम की जगह ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
नेट्स पर सईम अयूब को मोहम्मद रिजवान के साथ नई गेंद से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। जबकि बाबर आजम को दूसरी पिच पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम नहीं सईम अयूब मोहम्मद रिजवान के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं।
https://twitter.com/Rnawaz31888/status/1744938132506583125
अक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं सैम अयूब
सईम अयूब को अक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 123 रन दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाई स्कोर 49 रनों का है।
सईम अयूब के ओपनिंग करने के बाद बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान को उपकप्तान बनाया गया है।