Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

‘बहुत रोया था जब सेमीफाइनल हारे थे…’, हॉस्पिटल में नन्हे फैन से मिलकर इमोशनल हुए बाबर आजम

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक फैन मोमेंट लोगों का दिल जीत रहा है। बाबर शुक्रवार को वह एक नन्हे फैन से मिलने हॉस्पिटल जा पहुंचे। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट से पहले इस फैन मोमेंट ने महफिल लूट ली है। हालांकि ये बच्चा कौन है और इसे क्या बीमारी है, इसके […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 2, 2023 11:08
Share :
babar azam little fan hospital
babar azam little fan hospital

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक फैन मोमेंट लोगों का दिल जीत रहा है। बाबर शुक्रवार को वह एक नन्हे फैन से मिलने हॉस्पिटल जा पहुंचे। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट से पहले इस फैन मोमेंट ने महफिल लूट ली है। हालांकि ये बच्चा कौन है और इसे क्या बीमारी है, इसके बारे में पता नहीं चला है, लेकिन वीडियो देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बच्चा पाकिस्तान टीम और बाबर आजम का जबर्दस्त फैन है और क्रिकेट के हर मोमेंट को फॉलो करता है। पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में दोनों के बीच काफी मजेदार बातचीत सामने आई है। बाबर आजम इस फैन से मिलकर थोड़े इमोशनल भी नजर आए।

बाबर आजम ने गिफ्ट की कैप

बाबर आजम ने इस फैन कहा- मैं आपके लिए आया हूं। आप हमेशा खुश रहें, आपको हिम्मत नहीं हारनी। इसके बाद बाबर ने नन्हे फैन को अपने ऑटोग्राफ की हुई कैप गिफ्ट की। कैप लगाकर बच्चा काफी खुश नजर आया। फैन ने कहा- जबसे आप पेशावर जाल्मी के कप्तान बने हैं, मैं इस टीम को फॉलो कर रहा हूं। जब एक गेंदबाज ने आपको पैर में यॉर्कर मारी थी तब पैर की चोट देखकर मुझे अफसोस हुआ।

और पढ़िएन्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट पहले पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, दर्शकों में खुशी की लहर

मोहम्मद रिजवान से कराई वीडियो कॉल पर बात

अब तो वो गेंदबाज आपकी ही टीम में है इसलिए अब वो आपको नहीं मार सकेगा। फैन ने कहा- मैं मोहम्मद रिजवान, शादाब और शाहीन शाह अफरीदी का भी फैन हूं। इसके बाद बाबर ने रिजवान को वीडियो कॉल लगाकर नन्हे फैन की बात कराई। रिजवान ने कहा- हौसला रखना, तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। इसके बाद फैन ने कहा कि मैं तो दिन-रात आप लोगों के लिए अच्छा खेलने की दुआ करता रहता हूं। इंशाल्लाह आपका और बाबर आजम भाई का मैच देखने मैदान पर आऊंगा।

सेमीफाइनल हारे तो दुख हुआ

इसके बाद रिजवान से बातचीत में बच्चे ने कहा- जब आप सेमीफाइनल (वर्ल्ड कप 2021) हारे थे मैं बहुत रोया था। जब मैथ्यू वेड ने छक्के मारे मुझे पाकिस्तान की हार पर दुख हुआ। इस पर रिजवान ने कहा- हम भी बहुत रोये थे। इंशाल्लाह हम आगे जीतेंगे। इसके बाद फैन ने कहा- मैं देख रहा हूं कि लोग हमें काफी क्रिटिसाइज कर रहे हैं, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। हम मेहनत करते रहेंगे और हमारी टीम बेस्ट टीम बनेगी।

और पढ़िए एरोन फिंच ने बल्ले से मचाई तबाही…बना डाला ये बड़ा रिकार्ड, मैक्सवेल को पछाड़ा

इस बार विलियमसन को हराना है

फैन ने बाबर से कहा- जब आपका मैच चलता था तो मेरा भाई चिढ़ाता था- बाबर आजम इस बॉल पर गया। मैंने कहा- ढंग की बात किया कर। इस पर बाबर ने कहा- बेटा ये चीजें साथ चलती रहती हैं। इसमें आपको सब चीजें सीखनी होती हैं। आप जल्दी ठीक होकर वनडे देखने आएं। मैं आपको टिकट भेजूंगा। आपको मैच देखने आना है। मैं आपको पूरी टीम से मिलाऊंगा। इस पर फैन ने कहा- दूसरे टेस्ट के लिए शुभकामनाएं। इस बार विलियमसन को हराना है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 31, 2022 07:32 PM
संबंधित खबरें