Australia vs Pakistan, 1st Test Match 2023-24: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज (14 दिसंबर) से पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पूर्व ग्रीन टीम के नए नवेले कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम को एक खास गिफ्ट दी है। जिसका एक खूबसूरत वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा साझा किए गए वीडियो में मसूद, बाबर आजम की जमकर सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा पहला टेस्ट मुकाबला बाबर के टेस्ट करियर का 50वां टेस्ट मुकाबला है। इस दौरान मसूद ने उन्हें पाकिस्तान की एक कैप गिफ्ट की। कैप देते हुए उन्होंने कहा, ‘आपका 50वां टेस्ट मुकाबला है और हम सब इसका इसका हिस्सा हैं। अभी तो बहुत कुछ बाकी है, लेकिन आपने पाकिस्तान की बल्लेबाजी शैली बदल दी है।’
Celebrating @babarazam258‘s feat 🌟
Special souvenir and cap presented to the top player on his 50th Test appearance by Pakistan captain @shani_official 🧢🤝#AUSvPAK pic.twitter.com/5fvE5CyMsv
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 14, 2023
यह भी पढ़ें- जज्बे को सलाम! भारतीय खिलाड़ी के लगी भयंकर चोट, फिर भी Bandage लगाकर बल्लेबाजी के लिए उतरा
शान मसूद ने आगे कहा, ‘आपने यह हमें प्रूव करके दिखाया है कि वर्ल्ड लेवल पर हमारा बल्लेबाज नंबर एक पर आ सकता है। आपने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं। टीम को आपने लीड किया है। हमने आपकी अगुवाई में शिरकत की है।मुझे आशा है कि अभी तो यह बस शुरुआत है। हम भविष्य में आपको 100 टेस्ट मैच खेलते हुए देखना चाहते हैं।
बाबर आजम का टेस्ट करियर:
बात करें बाबर आजम के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ग्रीन टीम के लिए अबतक कुल 50 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच उनके बल्ले से 88 पारियों में 47.75 की औसत से 3772 रन निकले हैं। बाबर के नाम टेस्ट फॉर्मेट में नौ शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 196 रन का है।