Australia vs West Indies 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम पर कोरोना वायरस का साया देखने को मिला था। जिसके चलते टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। जिसके बाद लग रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच में कैमरून ग्रीन नहीं खेलेंगे लेकिन जब मैच की शुरुआत हुई कैमरून ग्रीन को खेलते हुए देखा। यानी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कैमरून ग्रीन दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
मैच के बीच हेजलवुड ने ग्रीन को भगाया दूर
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कैमरून ग्रीन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वहीं मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जब जोश हेजलवुड मैच में विकेट लेते हैं तो सभी खिलाड़ी उनकी तरफ जश्न मनाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इस दौरान कैमरून ग्रीन भी जोश हेजलवुड से हाथ मिलाने के लिए उनके पास आते दिखते हैं।
कैमरून ग्रीन को पास आता देख जोश हेजलवुड उनको दूर जाने का इशारा करने लगते हैं। जिसके बाद ग्रीन भी हंसकर पीछे हट जाते हैं। अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट्स करके लिखा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कैमरून ग्रीन को क्यों खिला रहे हैं।
Hazlewood shoos away the Covid-positive Green! 🤪 #AUSvWI pic.twitter.com/iQFbbKfpwV
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) January 25, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 1st Test Live Update : पहले सेशन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 108/3
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा
दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले मैच की तरह इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 64 रनों के अंदर ही 5 बड़े झटके दे दिए। वेस्टइंडीज बल्लेबाजों पर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का दबाव देखने को मिला। अभी तक पहली पारी में सभी विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने ही झटके हैं।