---विज्ञापन---

क्रिकेट

ODI World Cup 2023: विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड घोषित, मेक्सवेल समेत इन चोटिल खिलाड़ियों को मिली जगह

ODI World Cup 2023 Australia Squad: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पिछले महीने सामने आई प्रोविजनल टीम में मूल रूप से 18 खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन अब इसमें कटौती कर दी गई है। टीम में एरोन हार्डी, नाथन […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Sep 6, 2023 10:34
ODI World Cup 2023 Australia Cricket Team

ODI World Cup 2023 Australia Squad: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पिछले महीने सामने आई प्रोविजनल टीम में मूल रूप से 18 खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन अब इसमें कटौती कर दी गई है। टीम में एरोन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा को जगह नहीं दी गई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने चारों चोटिल खिलाड़ी ग्लेन मेक्सवेल, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क को शामिल किया है।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के अतिरिक्त सहयोग के साथ पैट कमिंस टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। एलिस के ऊपर चुने गए सीन एबॉट को बैक-अप स्पीडस्टर के रूप में आरक्षित किया गया है। दो स्पिनर, एश्टन एगर और एडम ज़म्पा, गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाएंगे।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी

बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत है, जिसमें डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन ऑलराउंडर के रूप में अपनी क्षमता को इस ताकत पर आगे बढ़ाएंगे।एलेक्स कैरी और जोश इंगलिस टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में काम करेंगे, 2019 विश्व कप के दौरान उनके सराहनीय प्रदर्शन को देखते हुए, कैरी को प्राथमिक पसंद होने की उम्मीद है।

फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका में है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रही है। इसके बाद, वे तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए भारत की यात्रा करेंगे।

---विज्ञापन---

टीम के पास नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैचों के माध्यम से अपने कौशल और रणनीतियों को बेहतर बनाने के और अवसर होंगे। आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए विश्व कप टूर्नामेंट 8 अक्टूबर को शुरू होगा, जहां उनका मुकाबला चेन्नई में मेजबान भारत से होगा।

ODI World Cup 2023 Australia Squad: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा मिचेल स्टार्क।

First published on: Sep 06, 2023 10:34 AM

संबंधित खबरें