ICC Odi Rankings: ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर वन के स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका को दो एकदिवसीय मैचों में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने यह स्थान हासिल किया है। वहीं पाकिस्तान को एक अंक के नुकसान की वजह से अपना नंबर वन का स्थान गंवाना पड़ा है। वहीं भारत तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
दूसरे मैच में हासिल की बड़ी जीत
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में 123 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। जबकि पहले मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया भी तीन विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में लगातार दो जीत का ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ और ताजा रैंकिंग में वह 121 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहले स्थान पर पहुंच गया। जबकि पाकिस्तान 120 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। 2022 में श्रीलंका से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नंबर वन की पॉजिशन गंवा दी थी। जबकि एक मैच में ऑस्ट्रेलिया को जिंबाब्वे से भी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए फिर से नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है।
वनडे की टॉप पांच टीमें
- ऑस्ट्रेलिया (121 अंक)
- पाकिस्तान (120 अंक)
- भारत (114 अंक)
- न्यूजीलैंड (106 अंक)
- इंग्लैंड (99 अंक)
ये भी देखें: WC 2023 में Pak के मैच आयोजन पर नई मुसीबत, आयोजकों ने किए हाथ खड़े, बदलेगा Schedule ?