Who Is Shamar Joseph, AUS vs WI Gaba Test: क्रिकेट के खेल में कोई भी खिलाड़ी रातोंरात अर्श से फर्श और फर्श से अर्श तक पहुंच सकता है। कई क्रिकेटर्स की ऐसी दर्द भरी कहानी होती है जो गरीबी से आते हैं और एकदम चमक बिखेरते हुए करोड़पति बन जाते हैं। ऐसी ही नई और ताजा कहानी है वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ की। यह वो खिलाड़ी है जो 2021 से 2023 तक सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता था, लेकिन आज वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट जीत में से एक का यह हीरो है।
टूटे अंगूठे के साथ तोड़ दी ऑस्ट्रेलिया की कमर
शनिवार को वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क की एक गेंद इस खिलाड़ी के जूते पर सीधे लगी। जिसके बाद उनके अंगूठे के टूटने की खबर फैलने लगी। वे लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए। उसके बाद पता भी नहीं था कि वे गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। पर जोसेफ का अंगूठा टूटा था उनका हौसला नहीं। वह आए और क्या खूब आए, ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ियों को आउट कर कंगारू टीम को चित कर दिया। वेस्टइंडीज ने चौथी बार और 36 साल बाद गाबा का घमंड तोड़ा और ऑस्ट्रेलिया को मात दी।
January 2023 – Shamar Joseph left the job of a security guard to pursue his dream in cricket.
January 2024 – Shamar Joseph with a broken toe delivered 7/68 spell at the Gabba with a speed close to 150kmph.
---विज्ञापन---– Stories like this make us happy and inspire us…!!! 🫡 pic.twitter.com/rQYaOJc2Fq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2024
कैसे सिक्योरिटी गार्ड से क्रिकेटर बने जोसेफ?
शमर जोसेफ का जन्म 31 अगस्त 1999 को गुयाना की एक छोटी सी बस्ती Baracara में हुआ था। यह बहुत ही छोटी जगह है जहां ज्यादा से ज्यादा 400 लोग ही रहते होंगे। उनकी पारिवारिक कंडीशन भी कुछ खास नहीं थी। बचपन से ही जोसेफ का क्रिकेट के प्रति झुकाव था लेकिन मजबूरियों में वह बंधे थे। वह अपने परिवार के साथ लकड़ी की कटाई का काम करते थे। यह लकड़ियां New Amsterdam में पहुंचाई जाती थीं। पर इस दौरान भी उनका क्रिकेट से लगाव काम नहीं हुआ। वे टेप बॉल से खेलते थे और कभी कभी फलों जैसे अमरूद और सेब वगैरह से भी गेंदबाजी करते थे।
Bowled with a broken toe, took his team to victory vs #AUS at the Gabba – 🫡🫡 to Shamar Joseph & his spell of 7️⃣/6️⃣8️⃣.pic.twitter.com/aqPEp8uQIJ
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 28, 2024
फिर उनके साथ Baracara में ही पेड़ गिरने का एक हादसा हुआ जिसके बाद उन्होंने जंगल लैंड छोड़ New Amsterdam जाने का मन बना लिया। यहां उन्होंने कुछ दिन तक लकड़ी की कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी की। उसके बाद 2021 में उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की जॉब शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें 12–12 घंटे की शिफ्ट करनी होती थी। इसी दौरान 2022–23 में उनकी मंगेतर ने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए बोला और फिर उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी। उसके बाद वेस्टइंडीज का एक मौजूदा क्रिकेटर उनकी जिंदगी में मसीहा बनकर आया।
Almost 27 years since a Test victory in Australia! What a finish!👏🏿#AUSvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/5tVMIjLt1l
— Windies Cricket (@windiescricket) January 28, 2024
रोमारियो शेफर्ड ने बदली जोसेफ की किस्मत?
New Amsterdam में जोसेफ वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड के पड़ोसी थे। रोमारियो ने ही जोसेफ को गुयाना की टीम में एंट्री दिलवाई। उसके बाद यह प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज अपनी प्रतिभा दिखाने लगा था। जल्द ही उन्होंने कर्टली एंब्रोस की एक ट्रेनिंग एकेडमी में एंट्री ली। उसके बाद 2023 कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने उन्हें बतौर नेट बॉलर शामिल कर लिया। वहां भी उनकी प्रतिभा ज्यादा देर तक छिपी नहीं रह पाई।
CPL में एंट्री बनी टर्निंग पॉइंट
17 सितंबर 2023 को कीमो पॉल को चोट के बाद स्क्वॉड में उनकी एंट्री हुई और बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला। गुयाना us सीजन चैंपियन बनी और सिर्फ दो मैच खेलकर ही शमार जोसेफ ने अपना नाम लोगों के दिमाग तक पहुंचा दिया था। उनकी स्पीड और विकेट लेने की क्षमता से सब वाकिफ हो गए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब उनकी एंट्री हुई और 2 मैच में ही उन्होंने 13 विकेट ले लिए।
एडिलेड टेस्ट में विंडीज हारी जरूर लेकिन वहां उनका फाइव विकेट हॉल और अब गाबा में यह 7 विकेट सभी को हमेशा याद रहेंगे। गाबा टेस्ट में 8 विकेट लेकर शमार जोसेफ प्लेयर ऑफ द मैच बने, साथ ही टेस्ट सीरीज 1–1 से टाई करवाने में वेस्ट इंडीज के हीरो रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: फिर टूटा गाबा का घमंड; वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड चैंपियन को उन्हीं के घर में धोया
ये भी पढ़ें:- 6,6,6,6,4,6 साउथ अफ्रीकी स्टार ने रचा इतिहास, तोड़ दिया ऋषभ पंत का बड़ा Record