AUS vs SA 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 475 रन बनाकर पारी घोषित की। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं और मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जॉश हेजलवुड ने निभाई जिन्होंने 2 विकेट झटक लिए हैं। वहीं नेथन लॉयन ने भी अपनी चमत्कारी बॉल से सरेल एरवी का विकेट झटका।
Nathon Lyon की गेंद को समझ ही नहीं पाए एरवी
475 रनों के टार्गेट के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत में ही डीन एल्गर का विकेट गंवा दिया जिसके बाद सरेल एरवी ने पारी को संभालने की कोशिश की हांलांकि वे भी नाथन लॉयन के शिकार बन गए। मैच का 18वां ओवर नेथन लॉयन करने आए और उन्होंने शुरुआत से ही एरवी को परेशान करना शुरू कर दिया। वहीं पांचवी गेंद उन्होंने हाथ छुपा कर डाली। गेंद स्टंप के बाहर पिच हुई जिसे देखकर एरवी को लगा की वह वाइड हो जाएगी और उन्होंने बल्ला तक नहीं हिलाया। लेकिन गेंद ने अचानक अपना कोण बदल लिया और सीधे स्टंप में जा घुसी। इसे देखकर बल्लेबाज हैरान रह गया वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के चेहरे पर खुशी छा गई।
और पढ़िए–IND vs SL: 9 गेंद बाद शुभमन गिल का तूफान, खड़े-खड़े ठोक डाला कड़क छक्का, देखें वीडियो
A shocker of a leave from Sarel Erwee!
---विज्ञापन---Nathan Lyon can't believe his luck! #OhWhatAFeeling #AUSvSA | @Toyota_Aus pic.twitter.com/twzw5SW2Ty
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2023
औरपढ़िए– IPL के बाद अब ICC ODI विश्व कप भी नहीं खेल पाएंगे पंत! इन बड़े दौरों से भी रहेंगे बाहर
Aus Vs SA 3RD Test Live Streaming: कैसे देखें लाइव
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus Vs SA Test) के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार, 4 जनवरी से सिडनी में खेला जा रहा है। अगर आप मैच का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ सोनीलिव ऐप्लिकेशन पर ले सकते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें