---विज्ञापन---

AUS vs SA: टप्पा पड़ते ही 90 डिग्री घूम गई बॉल, गेंदबाज Steve Smith को अपने हाथों पर नहीं हुआ विश्वास, देखें वीडियो

AUS vs SA 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 475 रन बनाकर पारी घोषित की वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका को 255 रनों पर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 9, 2023 10:06
Share :
AUS vs SA 3rd Test Steve Smith Sarel Erwee
AUS vs SA 3rd Test Steve Smith Sarel Erwee

AUS vs SA 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 475 रन बनाकर पारी घोषित की वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका को 255 रनों पर आउट कर फॉलो ऑन दे दिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं।

स्टीव स्मिथ की गेंद देख हर कोई रह गया हैरान

इस मैच में फॉलो ऑन लेकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत खराब रही हालांकि बाद में सेरल इरवी और हैनरी क्लासेन ने पारी को संभाला। वे दोनों जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अचानक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ गेंदबाजी करने आए। उन्होंने ओवर की दो गेंद तो ठीक डाली लेकिन तीसरी गेंद उन्होंने ज्यादा टर्न कराने की कोशिश की। जिसके चलते वह उनके हाथ से फिसल गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका सीरीज के बाद फाइनल की रेस हुई रोचक, भारत के अरमानों पर श्रीलंका फेर सकती है पानी

इस गेंद ने पिच के बाहर टप्पा खाया और उसके बाद अचानक तेजी से नीचे होते हुए घुम गई। इस घुमाव को देखकर हर कोई हैरान रह गया और बल्लेबाज ने भी बड़ी मुश्किल से अपना विकेट बचाया। इस गेंद के बाद स्टिव स्मिथ अपने हाथ को देखते हुए नजर आए। लगता है कि उन्हें भी अपनी इस गेंद पर भरोसा नहीं हुआ।

---विज्ञापन---

Aus Vs SA 3RD Test Live Streaming: कैसे देखें लाइव

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus Vs SA Test) के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार, 4 जनवरी से सिडनी में खेला जा रहा है। अगर आप मैच का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ सोनीलिव ऐप्लिकेशन पर ले सकते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jan 08, 2023 11:24 AM
संबंधित खबरें