AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर कर दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपनी जान झोंक दी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अफ्रीकी गेंदबाजों ने आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया को एक-एक रन के लिए तरसा दिया, लेकिन फिर भी कंगारू खिलाड़ी कछुए की ही चाल में चलकर टीम को जीत दिला दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इस हार को नहीं पचा पा रहे हैं। अफ्रीकी खिलाड़ी मुकाबला गंवाने के बाद बीच मैदान ही रोने लगे।
Australia reach the #CWC23 Final 🫡
South Africa’s semi-final pain goes on 😔---विज्ञापन---Read the full match report of a #SAvAUS classic at Eden Gardens 📝⬇️https://t.co/qayvEZNW7J
— ICC (@ICC) November 16, 2023
---विज्ञापन---
बीच मैदान रोने लगे स्टार खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के उप कप्तान एडेन मारक्रम बीच मैदान में ही बैठकर रोने लगे। उनकी आंखों में साफ तौर पर आंसू दिखाई पड़ रहा था। साउथ अफ्रीका के लिए इस हार को सहन करना काफी कठिन हो रहा है। साउथ अफ्रीका अभी तक 5 सेमी फाइनल खेल चुका है, लेकिन एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सका है। यह दर्द किसी भी टीम को रोने पर मजबूर कर देगा। साउथ अफ्रीका को इसी कारण से चोकर्स का टैग दिया गया है। साउथ अफ्रीका विश्व कप का सेमीफाइनल तो कई बार खेल चुका है, लेकिन एक बार फिर फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाया है। आज का मैच साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक के लिए आखिरी मैच था। उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में डीकॉक के वनडे करियर का काफी दुखद अंत हुआ है।
https://twitter.com/Sauravfied_18/status/1725198856240185627
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: टेम्बा बावुमा का बना मजाक, 8 मैच में बनाए सिर्फ 135 रन, सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स Viral
सोशल मीडिया पर चोकर्स ट्रेंड
आज जब साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार हुई है, तो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चोकर्स ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स निराश होकर बोल रहे हैं कि साउथ अफ्रीका टीम सिर्फ लीग मुकाबले के हीरो हैं, अफ्रीका नॉकआउट मैच का हीरो नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
South Africa 💔. #AUSvsSA pic.twitter.com/kdkGuxnNI7
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) November 16, 2023