AUS vs NZ Rachin Ravindra century: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप मुकाबले में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने सिर्फ 89 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली है। उन्होंने इस पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए हैं। इस शानदार पारी के बाद उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। रचिन रवींद्र इस विश्व कप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में आज एक बार फिर से उन्होंने तूफानी पारी खेली है।
वॉर्नर ने भी खेली शानदार पारी
रचिन रविंद्र ने आज शतकीय पारी खेल इस विश्व कप में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने 5 मैचों में 354 रनों की पारी खेली है। वहीं, उन्होंने 6 रचिन रविंद्र ने 6 मैचों में 406 रन बना दिए हैं। इस तरह उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली को भी पछाड़ दिया है। रचिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी आज 65 गेंदों में 81 रन की पारी खेलते हुए कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
इस विश्व कप 354 रन बना चुके हैं कोहली
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस विश्व कप काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह लगातार दो शतक जड़ने के साथ आज तीसरा शतक जड़ने वाले थे, लेकिन वह आउट हो गए। बावजूद इसके उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने इस विश्व कप अभी तक 354 रन बनाए हैं, जबकि वॉर्नर ने आज कोहली को पीछे छोड़ते हुए 413 रन बना दिया है।
ये भी पढें:- BAN vs NED: स्कॉट एडवर्ड्स ने फिर खेली कप्तानी पारी, बांग्लादेश को दिया 230 का लक्ष्य
डी कॉक को पीछे छोड़ेंगे कोहली
विश्व कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने की सूची में क्विंटन डी कॉक पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 6 मैच में 431 रन बनाए हैं, इस सूची में वॉर्नर दूसरे और रचिन तीसरे स्थान पर हैं। जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत का अगला मुकाबला कल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला है। ऐसे में अगर कोहली कल 78 रन बना देते हैं, तो वह फिर से इस विश्व कप सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में प्रथम स्थान पर आ जाएंगे।