---विज्ञापन---

AUS vs AFG: ‘यह सेंचुरी सचिन तेंदुलकर के कारण आई’ ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद बोले इब्राहिम जादरान

AUS vs AFG: इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस शतक का क्रेडिट सचिन तेंदुलकर को दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 8, 2023 10:27
Share :
AUS vs AFg Ibrahim Zadran Give Century credit sachin tendulkar ODI World Cup 2023
इब्राहिम जादरान और सचिन तेंदुलकर।

AUS vs AFG ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को अपने नाम कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बावजूद इसके अफगानिस्तान टीम की चर्चा गली-गली में हो रही है। अफगानिस्तान ने इस साल क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान अपनी टीम की ओर से विश्व कप का शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस शतक का क्रेडिट उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को दिया है।

---विज्ञापन---

मुझे सचिन की तरह खेलना था- इब्राहिम

इब्राहिम जादरान ने ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद उस पल को याद किया जब सचिन तेंदुलकर वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन के दौरान पहुंचे थे। इब्राहिम ने शतक लगाने का क्रेडिट भी सचिन तेंदुलकर को दिया है। उन्होंने कहा कि जब सचिन आए थे, तब मेरी सचिन से काफी लंबी बातचीत हुई थी। वह मुझे काफी कुछ समझा रहे थे और अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे थे। मैंने मैदान पर जाने से पहले ही सोच लिया था कि मुझे सचिन तेंदुलकर की तरह खेलना है।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: अफगानिस्तान की हार से पाकिस्तान को हुआ तगड़ा फायदा, सेमीफाइनल की बढ़ी उम्मीदें

‘मैंने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की’

इब्राहिम ने आगे कहा कि अफगानिस्तान के लिए पहला शतक बनाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने इस टूर्नामेंट के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है। मैं पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने से चूक गया था, लेकिन आज शतक बना लिया। मैं अपने कोचिंग स्टाफ से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा कि मुझे लगता है कि मैं अगले तीन मैचों में शतक बना लूंगा।  इब्राहिम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 129 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस पारी के बदौलत अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया था, हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले ही दोहरा शतक जड़ मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया और इब्राहिम की ऐतिहासिक इनिंग पर पानी फेर दी।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 08, 2023 07:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें